Can white hair turn black again : सफ़ेद हुए बालों को करना चाहते है काला तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, बाल होंगे एक दम शाइनी और काले

Jass Jass
3 Min Read

चाहे बच्चे हो या जवान आजकल के समय में बहुत से लोगों के बाल बेहद जल्दी सफ़ेद होने लग गए है। इसके पीछे के कई कारण हो सकते है जैसे की आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी का स्ट्रेस, खान पान सही न होना या अन्य और बहुत सी चीज़ें। सफ़ेद बालों को काला करने के लिए हम फिर कई तरीके के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते है। जिसके कारण हमारे बाल कुछ देर के लिए काले तो हो जाते है लेकिन कुछ देर बाद ही वह फिर से सफ़ेद होने लगते है।

- Advertisement -

इसके साथ ही यह प्रोडक्ट्स केमिकल से बने हुए होते है जिसके कारण फिर इनके इस्तेमाल से हमारे बालों और दिमाग को बाद काफ़ी में कई दिक्कतों का भी सामना करना पढ़ जाता है। इसलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों को लेकर आए है जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से बिना किसी परेशानी के अपने बालों को काला कर सकते है।

बालों को नेचुरल तरीके से काले करने के टिप्स

1.अश्वगंधा हेयर पैक

अश्वगंधा वैसे तो शरीर की स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए बहुत मदद करती है। लेकिन इसके मदद से हम अपने सफ़ेद बालों को काला भी कर सकते है। इस अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप इसका पेस्ट बनाएं। इसके लिए आप दो चम्मच अश्वगंधा पाउडर लें और उसे थोड़े गुनगुने पानी में मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। अब आप ब्रश की मदद से इसे अपने बालों में अप्लाई करें। कुछ देर तक इसे लगा रहने के बाद आप अपने बालों को शैंपू की मदद से धो लें।

- Advertisement -

2.करी पत्ता हेयर मास्क

करी पत्ते का पेस्ट तैयार करने के लिए सबसे पहले आप करी पत्ते को मिक्सी में पीस लें। इसे पीसने के बाद आप इसमें दही मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप इसे अपने बालों में अप्लाई करें। इसे आप एक घंटे तक अपने बालों में लगा कर रखें और फिर शैंपू की मदद से आप अपने बालों को अच्छे से धो लें। इससे आपके बाल घरेलू तरीके से काले हो जायेंगे और साथ ही इसकी मदद से आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं है।

- Advertisement -
Share This Article