बहुत से लोगों को अपने घर में पौधे लगाने का शौंक होता है। लोग अपने घर पर पौधे लगा तो लेते है लेकिन बहुत से लोगों को इनकी देखभाल करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पढ़ता है। जिसके कारण फिर पौधे ख़राब हो कर मुरझाने लगते है। गुलाब का फूल जो तकरीन हर किसी इंसान को बेहद पसंद आता है। इस फूल को अपने घर पर उगाना भी बहुत से लोगों को अच्छा लगता है।
- Advertisement -
लेकिन अच्छे से केयर न करने के कारण यह फूल मुरझाने लगते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसे फॉलो कर आप आसानी से अपने घर पर गुलाब के फूल को हरा भरा रख पाएंगे।
गुलाब के पौधे को उगाने के तरीके
1.काफ़ी ग्राउंड
गुलाब के पौधे को हरा भरा रखने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप कॉफी को पानी में मिक्स कर लें और फिर आप इसे गुलाब के पौधे के चारों ओर छिड़के। इससे आपके गुलाब के पौधे को ग्रोथ बढ़ने लगेगी।
- Advertisement -
और पढ़े : : घर में उगाना चाहते है गुलाब के फूल, तो फॉलो करें यह स्टेप्स
2.केले के छिलके
गुलाब के फूलों को हरा भरा रखने के लिए आप केले के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप केले के छिलकों को को पानी में डालकर लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार कर सकते है। यह गुलाब के पौधे के लिए बेहद अच्छा रहेगा। आप इसे कुछ दिन तक रोज़ाना गुलाब के पौधे पर डालें।
- Advertisement -
3.सरसों की खली
गुलाब के पौधे की अगर खाद की बात की जाएं तो आप इसके लिए सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकते है। जो की बहुत ही अच्छी मानी जाती है। यह आपके गुलाब के पौधे की ग्रोथ में बहुत कारगर साबित होगी।
4.चाय पत्ती
पौधे की ग्रोथ के लिए आप चाय पत्ती का भी इस्तेमाल कर सकते है। चाय बनाने के बाद हम अक्सर ही चाय पत्ती को फेंक देते है लेकिन अगर आप इसे गुलाब के पौधे में डालेंगे तो इससे आपके पौधे की ग्रोथ में इज़ाफा होगा।
5.फिटकरी
पौधे की ग्रोथ के लिए आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इसे पानी में घोल लें और फिर इस पानी को आप पौधे में छिड़काव करें। इससे पौधे में बहुत जल्दी फूल आने लगेंगे।