Store Fresh Banana : कई दिनों तक रखना चाहते है केले को फ्रेश, तो अपनाएं यह टिप्स

Jass Jass
3 Min Read

केला एक ऐसा फल है जो सभी को खाने में बेहद पसंद होती है क्योंकि इसे खाने से शरीर को बहुत एनर्जी मिलती है और साथ ही इसे कोई काटकर खाने का भी चक्कर नहीं होता। बेहद लोग बाज़ार में बार बार जाने के कारण से बचने के लिए एक बार में ही कई दर्जन केले घर पर लाकर रख देते है। जिसके बाद वह घर पर पढ़े ख़राब होने लग जाते है। फिर वह खाने लायक भी नहीं रहते।

- Advertisement -

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिन्हें फॉलो कर आप आपने घर में केले को लंबे समय तक स्टोर करके रख पाएंगे। तो चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में

इस तरह रखे केले को लंबे समय तक स्टोर

1.डंडल पर करें रैप

केले को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप केले की डंडल को रैप करके रखें। इसके लिए आप किसी टेप या प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल कर सकते है। आप केले के गुच्छे की डंडल को टेप की मदद से रैप करके रख दे। इससे केले लंबे समय तक खराब नहीं होंगे।

- Advertisement -

2.बनाना हैंगर

बनाना को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए बाज़ार से बनाना हैंगर भी मिलते है। इसकी मदद से आप केले को अच्छी तरह से रख सकते है। इसके लिए आप बस केले के गुच्छे को हैंगर में टांग दें।

3.विटामिन सी टैबलेट्स

केले को लंबे समय तक रखने के लिए आप विटामिन सी की टैबलेट्स का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप एक बर्तन में पानी भरें और उसमें विटामिन सी को गोली डाल दें। अब आप इसमें केले को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते है।

- Advertisement -

4.वैक्स पेपर

केले को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप वैक्स पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते है। वैक्स पेपर की मदद से आप केले को अच्छे से लपेट कर रख दे इससे केले लंबे समय तक खराब नहीं होंगे और एक दम फ्रेश रहेंगे।

तो इन तरीकों की मदद से आप केले को लंबे समय तक अपने घर पर स्टोर करके रख सकते है।

Share This Article