Cleaning Ceiling Fan : काले पर चुके पंखे को करना चाहते है साफ़, तो अपनाएं यह टिप्स

Jass Jass
3 Min Read

दिवाली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में सभी लोगों ने जोरों शोरों से अपनी दुकानों और घरों में सफाई करनी शुरू कर दी है। यह त्योहार हर एक धर्म से संबंध रखता है इसलिए दिवाली से पहले हर कोई अपनी दुकान और घर को अच्छे से ज़रूर साफ़ करता है। कुछ चीज़े तो बेहद आसानी से साफ़ हो जाती है। लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती है जिन्हें साफ़ करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

- Advertisement -

जैसे की पंखे को साफ़ करना बेहद मुश्किल हो जाता है। पंखे में जो गंदगी जम जाती है उसे हटाना बेहद मुश्किल काम होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले है जिसे फॉलो कर आप आसानी से पंखे को साफ़ कर सकेंगे। हम आपको आज घर पर ही क्लीनर बनाना सिखाएंगे। जिसकी मदद से आप आसानी से पंखे पर जमी मिट्टी को हटा लेंगे।

पंखे को साफ करने के लिए घर पर बनाएं क्लीनर

1.डिटर्जेंट और नींबू

पंखे को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट और नींबू का इस्तेमाल करके क्लीनर तैयार कर सकते है। इसे तैयार करने के लिए आप पानी में एक चम्मच डिटर्जेंट और साथ ही नींबू का रस मिला लें। आप तैयार किए गए इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में डाल लें। इसकी मदद से आप अपने पंखे को साफ करें।

- Advertisement -

2.बेकिंग सोडा

क्लीनर तैयार करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप गुनगुना पानी लें और उसमें आप बेकिंग सोडा डालकर उसे अच्छे से हिला लें। इसे भी आप तैयार करने के बाद स्प्रे बॉटल में डाल लें और पंखे को साफ़ करें। स्प्रे करने के बाद आप इसे कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप इसे गीले कपड़े की मदद से साफ़ कर लें।

3.सिरके

क्लीनर तैयार करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप सिरका और नींबू का रस दोनों को बराबर मात्रा में मिला लें। इसे भी आप तैयार करने के बाद स्प्रे बॉटल में डाल दें और फिर कुछ देर तक इसे लगा रहने के बाद आप इसे गीले कपड़े की मदद से साफ़ कर लें।

- Advertisement -
Share This Article