Jewelry Cleaning Tips : घर पर पड़ी ज्वैलरी पढ़ गई है काली, तो अपनाएं यह टिप्स

Jass Jass
3 Min Read

त्योहारों के समय पर या फिर कभी किसी भी दिन महिलाओं को गहने पहनना बेहद पसंद होता है। अगर शास्त्रों की बात करें तो गहनों को स्त्री धन माना गया है। गहने का इस्तेमाल ऐसी परिस्थिति में काम आ जाता है जब घर में कोई आर्थिक तंगी हो। गहने को समय समय पर साफ करना भी बेहद जरूरी है। कई बार हम इसकी सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते और यह पड़े पड़े काले हो जाते है या फिर मिट्टी जम जाती है।

- Advertisement -

तो फिर हम इसे सुनार को चमकाने के लिए दे देते है परंतु आप सभी को पता ही है की त्योहार के समय सुनार की सभी दुकानों में बेहद बीड़ होती है। जिसके कारण फिर गहने कई बार दुकान पर ऐसे ही पड़े रहे जाते है और फिर हमें उन्हें घर पर लाना पढ़ता है। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको घर पर ही गहनों को साफ करना सिखाएंगे। इन टिप्स की मदद से आप आपने घर पर ही आसानी से गहनों को साफ कर सकते है।

गहनों को साफ करने के लिए सामग्री

  • 4 से पांच रीठे
  • सफाई के लिए दो चम्मच हल्दी
  • टूथब्रश

कैसे करें गहनों की सफाई

  • गहनों को साफ करने के लिए सबसे पहले आप रीठा को रातभर के लिए भिगो कर रखें। अगले दिन आप एक कूकर लें और उसमें रीठा को 2 कप पानी में उबालकर तीन से चार सिटी लगा लें।
  • इसके बाद आप रीठा को एक बाउल में निकाल लें।
  • ठंडा होने के बाद आप रीठे में से बीज अलग निकाल लें।
  • इसके बाद आप सोने को निकलकर कुछ देर के लिए रख दें।
  • सोने को साफ करने के लिए आप नए टूथब्रश का इस्तेमाल करें। इसकी सफाई के लिए आप पुराना ब्रश कभी भी इस्तेमाल न करें।
  • अब आप रीठा में दो से तीन चम्मच हल्दी को मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब आप ब्रश की मदद से अपने गहनों को साफ करना शुरू करें।
  • आप डायमंड और नग वाले गहनों को हमेशा पीछे से साफ करें क्योंकि यह ब्रश से रगड़ने के कारण गिर भी सकते है।

तो इस तरह आप अपने घर पर गहनों को साफ कर सकते है।

- Advertisement -

Share This Article