चटनी खाने का राजा है। चटनी खाने के चटकारे को बढ़ा देता चाहे हमारे पास कोई सब्जी हो या ना हो लेकिन अगर हमारे घर में चटनी होती है तो हम आराम से खाना को चटकारे के साथ खा पाते है। तो चलिए आज के इस रेसिपी में हम आपको बताने वाले है टमाटर के ठेचा की रेसिपी के बारे में यह रेसिपी बहुत लोग नहीं जान पाते है लेकिन आज आपको बताने वाले है यह कैसे बनता है।