Switchboard Cleaning : स्विच बोर्ड हो गए है गंदे तो अपनाएं यह टिप्स

Jass Jass
3 Min Read

त्योहारों के चलते देशभर में सभी लोग अपने घरों और दुकानों की सफाई करने में जुटे हुए है। दिवाली के त्योहार से पहले देशभर में सभी लोग अपने घर और दुकान की सफाई जरूर करते है। सफाई करते समय लोग बेहद सी चीज़ों को साफ कर लेते है परंतु कुछ चीज़ें ऐसी होती है जिनपर उनका ध्यान ही नहीं जाता और वह ऐसे गंदी ही रह जाती है। जैसे की इलेक्ट्रॉनिक स्विच बोर्ड और उसके बटन।

- Advertisement -

इलेक्ट्रॉनिक स्विच बोर्ड ज्यादातर घरों में सफेद रंग का ही लगा होता है। जो बेहद जल्दी गंदा हो जाता है और हम इसे कभी साफ भी नहीं करते। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसे अप्लाई कर आप आसानी से अपने इलेक्ट्रोनिक स्विच बोर्ड्स को साफ कर पाएंगे।

इलेक्ट्रॉनिक स्विच बोर्ड को करें साफ

1.शैंपू

स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है। इससे सफाई करने के लिए सबसे पहले आप शैंपू को पानी में मिला लें और इसके बाद आप इसे स्पंज की मदद से स्विच बोर्ड पर हल्के हाथों से अप्लाई करें। आप इस बात का जरूर ख्याल रखे की सफाई करने से पहले आप बिजली को बंद कर लें।

- Advertisement -

2.टूथपेस्ट

शैंपू के इलावा आप इसे साफ करने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है। टूथपेस्ट से साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन लें। उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और तीन से चार चम्मच टूथपेस्ट के मिला लें। आप इसे क्लीनिंग ब्रश की मदद से स्विच बोर्ड पर अप्लाई कर सकते है। इसे लगाने के बाद आप इसे थोड़ी देर तक ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे साफ कपड़े की मदद से साफ कर लें।

3.शेविंग क्रीम

आप स्विच बोर्ड को शेविंग क्रीम की मदद से भी साफ कर सकते है। इसे अप्लाई करने के लिए आप एक कटोरी लें और उसमें थोड़ी सी शेविंग क्रीम डाल लें। इसके बाद आप इसे ध्यान से स्विच बोर्ड पर अप्लाई करें। कुछ देर तक इसे ऐसे ही लगा रहने के बाद आप इसे साफ कपड़े की मदद से साफ कर लें। स्विच बोर्ड को साफ करते समय आप ख्याल रखें की आप इस पर पानी या फिर क्लीनर को सीधे ही कभी भी न डालें। इसके लिए किसी कपड़े का इस्तेमाल जरूर करें।

- Advertisement -
Share This Article