जानें सीढ़ियों को एक ही बार में चमकाने का सबसे आसान तरीका । अगर आप भी हैं परेशान तो ये उपाए जरूर आजमाएं
साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता है। बात जब भी सफाई की आती है तो हम अपने घर के हर कोने को चमकाना चाहते हैं। घर के फर्श,खिड़कियों,परदों आदि को तो हम साफ कर लेते हैं लेकिन रोजाना घर की सीढ़ियों को साफ करना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए आमतौर पर इसे सिर्फ झाड़ू से साफ करके छोड़ दिया जाता है।
- Advertisement -
यदि सीढ़ियां घर से बाहर की तरफ हो तो कई बार लोग झाड़ू भी नहीं लगाते हैं। नतीजन इस पर दाग के बड़े-बड़े धब्बे नजर आने लगते हैं। खासकर त्योहारों के समय घर को साफ करने का टेंशन एकाएक आ जाता है। पर क्या आप जानते हैं की घर की हर चीज को साफ करने का अपना एक तरीका होता है। घर की हर चीज को एक ही तरीके से साफ नहीं किया जा सकता है। तो आईए जानते हैं घर की सीढियों की सफाई करने के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल होता है।
गुनगुने पानी में ये मिलाकर लगाएं पोछा
अगर आप भी अपने घर की सीढ़ियों को गंदगी से काला होता नहीं देख सकते हैं तो इसे हमेशा साफ रखने के लिए गुनगुने पानी में 1 ढक्कन विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर रोज पोछा लगाएं। अगर संभव हो तो कुछ मिनटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ब्रश या स्पंज से रगड़ कर सुखा लें।
- Advertisement -
सीढ़ियों को एक ही बार में ऐसे चमकाएं
सीढ़ियों पर लगी टाइल्स अगर मैली हो जाए तो इसे हटाने के लिए घर में रखे नींबू आपके काम आ सकते हैं। जी हां नींबू का रस एक प्राकृतिक क्लीनर है और इसकी खुशबू भी अच्छी होती है। सबसे पहले बेकिंग सोडा और नींबू के रस का पेस्ट तैयार करें। फिर इसे 15 मिनट के लिए सीढ़ी पर फैलाकर छोड़ दें। अब समय पूरा होने पर इसे झाड़ू या ब्रश से रगड़ते हुए पानी से साफ कर लें।
मार्बल की सीढ़ियों के लिए इस्तेमाल करें ये चीज
यदि आपके घर की सीढ़ियों पर मार्बल लगा हुआ है, तो इसे साफ करने के लिए आप चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप चॉक का बुरादा बनाएं और फिर माइक्रोफाइबर कपड़ा से इसे घिसें । 15-20 मिनट बाद सीढ़ियों को पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें।
- Advertisement -
ये तरीका भी है मददगार
सीढ़ियों को गहराई से साफ करने के लिए यह एक प्रभावी तरीका है। सीढ़ियों पर जमे जिद्दी दाग धब्बों को हटाने में विनेगर और डिटर्जेंट का घोल भी बेहद मददगार साबित होता है। इसके लिए सबसे पहले सीढ़ियों पर झाड़ू लगा लें । ध्यान रखें कि सीढ़ियों पर अधिक गंदगी न हो। उसके बाद इस घोल को फैलाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब गर्म पानी में पोछे का कपड़ा भिगोकर सीढ़ियों को रगड़ते हुए धोएं और साफ कपड़े से पोंछकर सुखा लें।