School Bag Cleaning : गंदे स्कूल बैग से हो गए हैं परेशान, तो साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

Shivani
3 Min Read

बच्चों के स्कूल बैग में कभी खाने की चीज़ गिर जाती हैं तो कभी धूल-मिट्टी से बैग दाग़दार हो जाता है। बच्चों की यूनिफॉर्म के साथ-साथ स्कूल का बैग भी गंदा हो जाना आम बात है। यूनिफॉर्म को तो हम रोजाना धो भी देते हैं लेकिन बैग जल्दी नहीं धुला पाते हैं। यही कारण है कि एक समय के बाद बैग बहुत गंदा लगने लगता है। इतना ही नहीं, कई बार तो बैग से गंध भी आने लगती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बैग को फिर से बिल्कुल नया जैसा बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बैग से दाग़ हटाने से लेकर उसे ख़ुशबू से महकाने तक की आसान हैक्स।

- Advertisement -

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बैग को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में पानी लें। अब इस पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। अब 4-5 घंटे तक बैग को पानी में भीगों कर छोड़ दे। ऐसा करने से बैग की सारी गंदगी निकल जाएगी। इसके बाद साफ पानी से बैग को धोएं। अब इसे धूप में सुखने के लिए रख दें। स्कूल बैग साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा की बजाए बाल्टी में माइल्ड डिटर्जेंट का घोल बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Advertisement -

वॉशिंग मशीन में ऐसे साफ करें बैग 

वॉशिंग मशीन में बैग धोने के लिए आपको गर्म पानी और डिटर्जेंट की जरुरत होगी। लगभग पांच मिनट तक बैग को वॉशिंग मशीन में घुमाएं। इसके बाद बैग को बाहर निकालें और उसपर थोड़ा सा डिटर्जेंट दोबारा छिड़क दें। ऐसा करने से बैग पर झाग बन जाएगी। अब बैग को हल्के-हल्के हाथों से रब कर के साफ करें। इसके बाद बैग को साफ पानी से धोएं और धूप में सुखने के लिए छोड़ दें। अब आपका स्कूल बैग बिल्कुल साफ हो जाएगा। अगर आपके घर पर वॉशिंग मशीन नहीं है तो आप दूसरे तरीके को अपनाकर भी बैग साफ कर सकते हैं।

- Advertisement -

बैग को नहीं करें ड्राई 

कई बार स्कूल बैग को ड्राई करने से बैग की उपरी परत उतर जाती है। कुछ बैग को बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। जो बैग को ड्राई करने से निकल जाता है। इसलिए स्कूल बैग को ड्राई करने से बचें। अगर आपका बैग कपड़े का है तो आप ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें की हर तरह के बैग को पानी में नहीं धोया जा सकता है। कुछ बैग के अंदर फोर्म लगी होती है जो पानी में इकट्ठी हो जाती है। इससे बैग जल्द ही खराब हो जाती है। बेहतर यही रहेगा कि आप फॉर्म वाले बैग को ना धोएं।

Share This Article