घरों में साबुन एक ऐसी वस्तु है जो हर दिन इस्तेमाल होती है। साबुन जब घिसकर छोटा टुकड़ा बन जाता है तो अक्सर ही हम इसे फेंक देते है परंतु साबुन के यह छोटे टुकड़े भी बेहद ही काम में आते है। भले ही आपको यह सुनकर यकीन न हो परंतु साबुन के बचे हुए छोटे टुकड़े बेहद उपयोगी वस्तु है।
- Advertisement -
हैंड वाश बनाने में उपयोगी
बाथरूम में बचे हुए साबुन के टुकड़े हैंड वाश बनाने में काम आ सकते है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बॉटल ले और उसमें नींबू निचोड़े। नींबू निचोड़ने के बाद आप इसमें बची हुई साबुन की टिकिया मिला लें। इस तरह घर पर ही आपका हैंड वॉशर बन कर तैयार हो जाएगा।
हेयर रिमूवर
आप बचे हुए साबुन के टुकड़ों से घर पर हेयर रिमूवर भी बना सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले साबुन के टुकड़ों को इक्ठा करें। अगर साबुन जेल बेस्ड हो तो बेहतर रहेगा। इसे बनाने के लिए आप वैक्स हीटर को ऑन करें और उसमें साबुन के सभी छोटे टुकड़ों को डाल दे।
- Advertisement -
अब आप इसे पिघलने दे। जब यह अच्छी तरह से पिघल जाए तो आपको हीटर थोड़ा कम कर देना है। अब आप साबुन में बेरियम सल्फेट पाउडर और साथ ही आधा चम्मच हल्दी को मिक्स कर लें। अब आप इन तीनों को अच्छे से मिला लें। इसके बाद आप इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इस तरह आप होम मेड हेयर रिमूवल साबुन बन कर तैयार है।
- Advertisement -
जूतों से करता है बदबू दूर
साबुन के छोटे टुकड़े जूतों में से आ रही बदबू को भी दूर करने में मदद करता है। अगर आप भी अपने जूतों से आ रही बदबू से परेशान हो तो आप जूते उतरने के बाद उसमें साबुन की टिकिया डाल दें। इससे आपके जूतों से बदबू नहीं आयेगी।