Auto on off motor : टंकी ओवरफ्लो के बाद मोटर होगा खुद बंद जाने टिप्स, गजब की जुगाड़

yummyindian
3 Min Read

हर किसी के घर में अभी के समय में पानी की टंकी जरूर होती है। जब भी पानी की मोटर चलाने की बात आती है वैसे हो हो हल्ला शुरू हो जाता है। वही जैसे ही पानी का टंकी भर जाता है वैसे ही मोटर को बंद करने के लिए भी हो हल्ला शुरू हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे गैजेट और मशीन है जिसको अगर आप लगा लेंगे तो आपके मोटर ऑटोमैटिक हो जाएगा।

- Advertisement -

अगर आप इस तरह के ऑटोमैटिक मशीन का प्रयोग करते है तो इससे आपका मोटर खुद शुरू हो जाएगा पानी टंकी में ख़तम होने पर इसके साथ साथ जैसे ही पानी की टंकी भर जाएगा वैसे ही आपका मोटर खुद ही बंद हो जाएगा इससे आपका पानी की भी बर्बादी नहीं होगी इसके साथ साथ इस तरह के मशीन का प्रयोग करने से आपका पैसा भी बचेगा क्यों की जब तक मोटर चलता रहेगा तब तक आपके पैसे खर्च होते रहेंगे।

इसे भी पढ़े : जली हुई आयरन इस तरह करे चका-चक, अभी जान ले टिप्स

- Advertisement -

चलिए जानते है इस मशीन के बारे में

अगर आपके भी घर में मोटर को बंद करने और चलने को लेकर खूब हो हल्ला करना परता है तो आपके लिए यह मशीन बिलकुल परफेक्ट है क्यों की इस मशीन को लगाने के बाद आपको यह टेंसन ख़तम हो जाएगा की मोटर कब शुरू करना है और कब बंद करना है।

- Advertisement -

इस मशीन की बात करे तो आपको बता दूँ की मार्केट में अभी कई अलग अलग तरह के मशीन है लेकिन इस तरह के मशीन को मार्केट में लोग वाटर लेवेल इंडिकेटर और कंट्रोलर कहते है अगर आप इस तरह के मशीन को खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दू की इस तरह की मशीन को आप अमेज़ॉन जैसे ऑनलाइन वेबसाइट से भी इस तरह के मशीन को आराम से आप खरीद सकते है।

चलिए जानते है इसकी कीमत के बारे में

अगर आप भी सोच रहे है की आपके घर की मोटर खुद बंद हो और खुद ही शुरू हो जाए आपके टंकी के पानी के अनुसार तो आपको इस मशीन को खरीद लेनी चाहिए इस मशीन यानी की वाटर लेवेल इंडिकेटर और कंट्रोलर की कीमत करीब करीब 1500 से शुरू होकर यह मशीन करीब करीब 5000 तक जाती है आप भी इस मशीन को खरीद कर आप पैसे को आराम से बचा सकते है।

Share This Article