अगर घर में पुलाव बनाना चाहते है तो आप बड़े आराम से घर में टेस्टी पुलाव बना सकते है। इस तरह के पुलाव अक्सर घर में बच्चे बूढ़े सभी खाना पशंद करते है। आपको आज बताने वाले है पनेर पुलाव बनाने के बारे में यह बहुत ही स्वाद से भरपूर है और इसको बनान भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते है की की इस पनीर पुलाव को कैसे बनाते है।