Nail Police Botal DIY : नेल पॉलिश की खाली बॉटल्स को फेंके नहीं, बल्कि ऐसे करें इस्तेमाल

Jass Jass
3 Min Read

तकरीबन हर महिला को नेल पॉलिश लगाने का बेहद शौंक होता है। नेल पॉलिश को इस्तेमाल करने के बाद अक्सर ही हम खाली नेल पॉलिश वाली बॉटल्स को फेंक देते है परंतु क्या आपको पता है की वह भी आपके बेहद काम आ सकती है। नेल पॉलिश की खाली बॉटल्स का आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते है।

- Advertisement -

आज हम आपको खाली नेल बॉटल्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते है इसके बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए बात करते है इसके बारे में।

नेल पॉलिश की खाली बॉटल्स का इस्तेमाल कैसे करें

1. नेल पॉलिश की खाली बोतल को मदद से आप अपने घर को डेकोरेट भी कर सकते है। इसके लिए बस आपको थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा। आप इसमें तेल डालकर दीए की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप इसमें फूल वगैरा भी रख सकते है।

- Advertisement -

2. आप इसको गिफ्ट आइटम को तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके बीच आप चाहे तो डेकोरेशन के लिए नकली फूल और पौधे या फिर छोटे छोटे मैसेज को भी रोल करके रख सकते है।

3. इसके इलावा आप खाली नेल पॉलिश की बॉटल में ऑयल को भी स्टोर करके रख सकते है। आप काफी लंबे समय तक ऑयल को इस खाली बोतल में स्टोर करके रख सकते है।

- Advertisement -

4. आप खाली नेल पॉलिश की बॉटल का इस्तेमाल परफ्यूम कैरी करने के लिए भी कर सकती है। कुछ लोग निरंतर ट्रैवल करते है तो ऐसे में वह अगर थोड़े परफ्यूम को कैरी करना चाहे तो इस खाली बोतल में कर सकते है। इसके लिए आप पहले अच्छे से नेल पॉलिश की बॉटल को साफ करले और फिर इसमें परफ्यूम डालें।

5. परफ्यूम के इलावा आप इसमें लिप टिंट को भी रख सकते है। यह भी उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो रोजाना ट्रैवल करते है। इसके लिए भी आपको पहले बॉटल को अच्छी था से साफ करना होगा।

6. कई बार नेल पॉलिश की बॉटल सुख जाती है और फिर उसमें पढ़ी नेल पॉलिश किसी काम की नहीं रहती। ऐसे में आप उसमें थिनर का इस्तेमाल कर सकते है। कुछ बूंदे थिनर का इस्तेमाल करने से आपकी नेल पॉलिश फिर से लगाने योग्य हो जायेगी।

Share This Article