Diwali Cleaning Tips : घर से मकरी को भगाने की यह है सबसे असरदार टिप्स अभी जान ले कोई नहीं बताएगा

Jass Jass
3 Min Read

जब भी हम दिवाली में घर साफ़ करते है तो हमें यह जरूर देखने के लिए मिलता है की घर के कोने-कोने में मकरी और मकरी के जाल देखने के लिए मिलता है। जब भी हम मकरी के जाल को हटा देते है, वैसे ही कुछ महीनो बाद फिर से मकरी घर के कोने कोने में अपना डेरा जमा देता है, चाहे हम कितना भी कोसिस कर ले मकरी नहीं घर से भागती है लेकिन कुछ ऐसे घरेलु असदार नुस्खे है, जिसको अगर आप अपना लेंगे तो इससे आपके घर से मकरी गायब ही हो जएगी।

- Advertisement -

चलिए जानते है इस टिप्स

पहला टिप्स अगर आपके घर के कोने और पलंग के निचे और फ्रिज के बगल में बहुत सारे मकरी है, तो आपको इसको भगाने के लिए आपको घर के कुछ फल की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले फल जैसे निम्बू, संतरे, नारंगी आदि के छिलके ले और इसको आप मिक्सी में डाले और आप इसमें पानी को डाले और इसको आप अच्छा से मिक्स कर ले, अब आप इसके पानी को छन्नी से छान ले और फिर आप इसको स्प्रे बोतल में डाले और इसका स्प्रे आप मकरी के जाल के पास करे इससे मकरी गायब हो जाएगी।

- Advertisement -

दूसरा टिप्स आपको बता दूँ की मकरी को मसालों से नफरत होती है जिसमे हल्दी, लहसुन, बेकिंग सोडा आदि। आपको बता दूँ की अगर आपके घर में बहुत ज्यादा मकरी हो चूका है, तो इसके लिए आपको बस घर के कुछ मसालों को मकरी के जाल के पास छिरक दे इससे आपके घर से मकरी गायब हो जाएगा।

तीसरा टिप्स सिरका का प्रयोग अगर आपके घर में सिरका है तो इससे भी आपके घर से मकरी गायब हो जाएगी। इसके लिए आप पानी में सिरका मिला कर आप स्प्रे वाले बोतल में मिला ले और फिर आप इसको मकरी वाली जगह पर स्प्रे करे इससे आपके घर से मकरी गायब हो जाएगा। अगर आपके घर में बहुत ज्यादा मकरी रहता है तो आप घर और किचेन की अच्छी से सफाई जरूर करे इससे आपके किचेन और घर से मकरी गायब हो जाएगा।

- Advertisement -
Share This Article