हर किसी के घर में आयरन जरूर होता है, जब भी हम प्रिंटेड कपड़े पर आयरन करते है तो ऐसे में रबर प्रिंटेड वाले कपड़े खराब हो जाता है। इसका सबसे बड़ा वजह है, हमें कपड़ो पर सही तरह से आयरन नहीं करने आना। कुछ ऐसे भी टिप्स है जिसको अगर आप अपना कर अपने कपड़े पर आयरन करते है, तो आपके कपड़े कभी भी ख़राब नहीं होगा चाहे आपके कपड़े पर रबर प्रिंटिंग हो या वाइट कपड़े हर तरह के कपड़े अच्छा से आयरन होगा।
- Advertisement -
चलिए जानते है रबर प्रिंटिंग वाला कपड़ो पर आयरन कैसे करे
अगर आपके घर में रबर के प्रिंटेड वाले कपड़े है, जिसमे टीशर्ट आदि आती है तो इन कपड़ो पर आयरन देना परता ही है लेकिन आयरन देने से इन कपड़ो की प्रिंटिंग ख़राब हो जाती है, तो आप आयरन देने समय एक खास टिप्स को अपना कर आप रबर वाली टीशर्ट पर आयरन दे सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले आप एक अखबार खरीद ले अगर आपके घर में है तो आप एक अखबार ले अब आप टीशर्ट के ऊपर रबर प्रिंटिंग वाले जगह पर इस अखबार को डाले इसके बाद आप इसके ऊपर से आयरन दे इससे आप देखेंगे की आपका टीशर्ट बिलकुल अच्छा दिखेगा और आपका टीशर्ट भी आयरन हो जाएगा।
वाइट शर्ट पर आयरन करने के टिप्स
- Advertisement -
अगर आपके घर में वाइट शर्ट है और आप इस शर्ट के ऊपर आयरन देना चाहते है और आपका आयरन का दाग इस शर्ट पर लगने का डर है, तो आप सबसे पहले एक एल्मुनियम फ़ोआएल ले और इसके बाद आप आयरन के निचले हिस्से पर एल्मुनियम फ़ोआएल को लपेट ले इसके बाद आप वाइट शर्ट पर आयरन दे इससे आपका वाइट शर्ट बिलकुल नया जैसा ही रहेगा इसपर कोई भी दाग नहीं रहेगा।
अगर आप इस तरह से सिल्वर फ़ोआएल लगा कर कपड़ो पर आयरन करेंगे तो आपके कपड़े जल्दी भी आयरन हो जाएंगे इसके साथ साथ आपको बता दूँ की कपड़े के निचले और ऊपरी हिस्से पर ही आयरन हो जाएंगे आपके कपड़ो पर तो आज ही इन टिप्स को अपन कर आप कपड़ो पर आयरन करे इससे आपके कपड़ो पर बिलकुल सही तरीका से आयरन होगा।