Cloth Cleaning : कपड़ों पर लग गए है दाग, तो करें इन आसान तरीकों को फॉलो

Jass Jass
3 Min Read

घर पर कपड़े धोते समय अक्सर कई बार कुछ कपड़े रंग छोड़ने लगते है जिसके कारण बाकी के कपड़ों पर दाग लग जाते है। कुछ कपड़े तो ऐसे होते है जो थोड़े लाइट कलर के होते है और उन पर पक्के दाग लग जाते है जिन्हें साफ करने में बेहद दिक्कत होती है। ऐसे कपड़ों को या तो फिर हम घर पर साफ़ सफ़ाई के लिए रख लेते और या तो इसे फेंक देते है।

- Advertisement -

अगर आपके घर भी ऐसे कपड़े पड़े हुए है जिन पर पक्के दाग लग चुके है तो आप घबराएं नहीं और ना ही इस कपड़ों को फेंके बल्कि हम आपको आज दो टिप्स देने वाले है आप उसे फॉलो करें और अपने कपड़ों पर लगे दाग को साफ करें।

कपड़ो पर लगे दाग साफ करने के टिप्स

1.नींबू और बेकिंग सोडा

दाग कोई भी हो, चाहे गैस बर्नर पर दाग लगे हो या घर की दीवारों और फर्श पर दाग लगे हो और या फिर कपड़ों पर दाग लगे हो इन सभी दाग को मिटाने के लिए नींबू एक बेहद उपयोगी वस्तु है। नींबू और बेकिंग सोडा से कपड़ों पर लगे दाग को साफ़ करने के लिए सबसे पहले आप एक लीटर पानी लें।

- Advertisement -

अब इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और आधा चम्मच नींबू का रस डालें। इसके बाद आप दाग लगे कपड़ों को इस पानी में बीस मिनिट तक भिगो कर रखें और फिर इसे धो लें। इस तरह कपड़ों पर लगे दाग मिट जायेंगे।

- Advertisement -

2. कच्चा दूध

कपड़ों पर लगे दाग को साफ़ करने के लिए कच्चा दूध बेहद उपयोगी है। हो सकता है यह सुन कर आपको यकीन न हो परंतु यह बिल्कुल सच है। आप कच्चे दूध से कपड़ों पर लगे दाग को साफ़ कर सकते है। कच्चे दूध से कपड़ों को साफ करने के लिए सबसे पहले आप कच्चा दूध लें और उसमें कपड़े का दाग लगा हुआ हिस्सा भिगो दे।

आधा घंटा भिगोने के बाद आप इसे साफ पानी से धो ले। इससे आपके कपड़ों का रंग साफ हो जाएगा और दूध भी निकल जायेगा। यदि इससे बात नहीं बनती तो आप नींबू को दाग लगे हुए स्थान पर रगड़े। इससे dag साफ़ हो जायेगा।

TAGGED:
Share This Article