Hair oil tips : बालों को काला करना चाहते है तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, बाल होगे एक दम घने और काले

Jass Jass
3 Min Read

खान-पान, पानी और स्ट्रेस की वजह से आजकल तकरीबन बहुत से लोगों को बालों को समस्या से जूझना पढ़ता है। किसी के बाल झड़ने लगते है तो किसी के बाल बहुत जल्दी ही सफेद होने लगते है। जिसको देखकर मन में एक टेंशन सी होने लगते है।

- Advertisement -

इस समस्या को ठीक करने के लिए हम कई प्रकार के केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते है। जिसके कारण बालों को समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ने लगती है। आज हम आपको बालों के इलाज के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है। जिसे अप्लाई करके आप अपने बालों की समस्या को ठीक कर सकते है।

1.प्याज़ का रस

प्याज़ का रस बालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। अगर आप अपने बालों में प्याज़ का रस लगाते है तो इससे आपके बालों की समस्याएं ठीक होने लगेगी। आप आपने बालों को धोने से आधे घंटे पहले प्याज़ का रस लगा लें। ऐसा करने से आपके बाल सफ़ेद नहीं होंगे और साथ ही आपके बाल चमकदार और घने भी हो जायेंगे।

- Advertisement -

2.दही

अगर आप अपने बालों को दही के साथ धोते है तो इससे भी आपकी बालों को समस्याएं दूर होंगी। दही से सिर धोने पर आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर होगी और साथ ही इससे बालों का झड़ना भी कम होगा। आप दही को कम से कम 15 से 20 मिनट तक सिर पर लगा रहने दें और इसके बाद आप अपने बालों को साफ पानी के साथ धो लें।

3.मेहंदी

बालों में मेहंदी लगाने से भी आपके बाल काले होते है। केमिकल से भरपूर कलर का इस्तेमाल करने की जगह आप मेंहदी का इस्तेमाल करें तो यह ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आप मेहंदी का पेस्ट तैयार कर लें और अगर आप चाहे तो इसमें आमला पाउडर भी डाल सकते है। आप पानी की मदद से आमला पाउडर और मेंहदी का पेस्ट तैयार कर लें।

- Advertisement -

आप चाहे तो रात को सोने के समय इसे बालों में लगा लें और सुबह उठ कर अपने बालों को धो लें। इससे आपके बाल काले होंगे। आंवला पाउडर से आपके बाल काले, लंबे और घने हो जायेंगे। आंवला में विटामिन सी होता है जो आपके दिमाग और आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद रहेगा।

TAGGED:
Share This Article