किचन में तवे का इस्तेमाल अक्सर ही किया जाता है। इसका इस्तेमाल हम सब्ज़ी बनाने या कोई चीज़ भुनने के लिए करते है। कई बार किसी चीज़ को अच्छे से न भुनने के कारण तवे के ऊपर काले दाग पढ़ जाते है। जिसे निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण फिर इसके ऊपर रोटी बनाना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। इसलिए इन दाग को निकालना बेहद जरूरी होता है।
- Advertisement -
कई बार हम बेहद कोशिश करते है लेकिन यह दाग आसानी से साफ नहीं हो पाते। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले है जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से इन दाग को साफ कर पाएंगे। तो चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में
तवे पर से दाग को कैसे करें साफ़
तवे के ऊपर से दाग को साफ करने के लिए आप तवे को गैस पर रखें और गैस को ऑन कर दें। तवा जब गर्म हो जाएं तो आप इसके ऊपर शैंपू डालें। इसके साथ ही आप नींबू भी निचोड़े और एक चम्मच बेकिंग सोडा भी डालें। यह सब चीज़ें डालने के बाद इसको नींबू के छिलके की मदद से रगड़े। अब आप एक स्क्रब लें और उसकी मदद से तवे को रगड़े। इसके बाद आप गैस को बंद कर दें।
- Advertisement -
गैस को बंद करने के बाद आप इसे अच्छे से रगड़कर साफ़ कर लें और फिर साफ पानी की मदद से इसे धो लें। इस तरीके से आपका तवा बिल्कुल नया हो जायेगा।
इसके इलावा आप एक दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप तवे को गैस पर रख कर गैस को ऑन करें और उसके ऊपर सिरका डालें। गैस बंद करने के बाद आप तवे को स्क्रब की मदद से अच्छे से रगड़ लें। इस तरीके से भी तवा एकदम साफ़ हो जायेगा।
- Advertisement -
इसके इलावा तवे को साफ रखने के लिए आप तवे पर हमेशा रोटी को ही पकाएं। आप कभी भी तवे पर चावल गर्म न करें और न ही आप इस पर कोई जीरा या सौंफ को भुने। इससे आपका त्वा कभी भी काला नहीं पड़ेगा और न ही इस पर दाग लगेंगे।