कई बार अक्सर ही सफेद कपड़ों पर ऐसे जिद्दी दाग पढ़ जाते है जो फिर बाद में जल्दी उतरने का नाम ही नहीं लेते। कई बार जल्दबाजी में हम चाय पीते है और वह फिर कपड़ों पर गिर जाती है। जिसके बाद चाय के दाग कपड़ों पर लग जाते है और फिर इसे साफ करना बेहद मुश्किल काम होता है।
- Advertisement -
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिसे फॉलो कर आप आसानी से कपड़े के ऊपर से चाय के दाग हटा सकेंगे। तो चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में।
कपड़ों के ऊपर से कैसे हटाएं चाय के दाग
1.मीठा सोडा
चाय के दाग हटाने के लिए मीठा सोडा बेहद फायदेमंद रहेगा। इससे दाग मिटाने के लिए आप कपड़े को गर्म पानी में भिगो दें। थोड़ी देर बाद आप दाग वाली जगह पर सोडा डालें और उसे रगड़ना शुरू करें। कुछ देर तक रगड़ने के बाद आप इसे साफ पानी से धो लें। इससे दाग बिल्कुल साफ हो जाएगा।
- Advertisement -
2.सिरका
दाग को हटाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते है। सिरके से दाग को साफ करने के लिए आप एक स्प्रे बॉटल ले और उसमें आधा कप सिरका और आधा कप पानी मिलाएं। इस मिश्रण को आप दाग पर अप्लाई करें। कुछ देर बाद आप इसे साफ पानी की मदद से धो लें। इससे दाग बिल्कुल साफ हो जाएगा।
3.नींबू
नींबू की मदद से भी आप दाग को हटा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप नींबू को काटकर दाग पर रगड़े। कुछ देर तक इसे रगड़ने के बाद आप कपड़े को धो लें। दाग एकदम साफ हो जाएगा।
- Advertisement -
4.कॉर्नस्टार्च
कॉर्नस्टार्च से दाग को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट पाउडर और कॉर्नस्टार्च दोनों को मिलाकर घोल तैयार कर लें। तैयार किए हुए इस घोल में आप दाग वाले कपड़ों को भिगो दें। इससे दाग साफ जायेंगे।
5.गर्म पानी
दाग को हटाने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप कपड़ो को गर्म पानी में भिगो कर रख दें। कुछ देर तक भिगोने के बाद आप कपड़ों को डिटर्जेंट की मदद से साफ कर लें। इससे दाग साफ हो जायेंगे।