कुछ घरों के टैरिस गार्डन में हमेशा धूप ही रहती है जिसकी वजह से वहां कोई भी फुल और पौधा अच्छे से खिल नहीं पाता। ऐसे में फिर लोग अक्सर निराश होकर घरों में पौधे लगाना ही बंद कर देते है परंतु आज हम आपको कुछ ऐसे पोधो के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप भरी धूप में भी अपने घरों पर लगा सकते है।
- Advertisement -
1. सूरजमुखी
इस फूल के नाम से ही पता चल रहा है की यह फूल सूरज की तरंगों में ही खिलता होगा। इस पौधे को लगाने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप इसे जहां कहीं भी लगाए वहां यह फुल अच्छे से खड़ा हो सके और अगर आप किसी तरह से इस पौधे की टहनियों को भी सपोर्ट दे तो बेहद अच्छा होगा।
आपको बता दे की इस फूल को अच्छे से खिलने के लिए कम से कम आठ से दस घंटे तक धूप की जरूरत होती है।
- Advertisement -
2.लैवेंडर
बैंगनी रंग का दिखने वाला यह प्यारा सा फूल आपके गार्डन में बेहद ही सुंदर दिखेगा। इस पौधे को भी कम से कम 5 से 6 घंटे तक धूप की जरूरत होती है। आप इसे उचित आकार के गमले में लगा सकते है। इस पौधे को एक हफ्ते में कम से कम तीन बार पानी की जरूरत होती है।
- Advertisement -
3. गुलाब
गुलाब का फूल तो सभी का पसंदीदा फूल है और इस फूल को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है। आप इस फूल को भी भरी धूप में लगा सकते है। यह फूल धूप की सीधी किरणों से नहीं मुरजाएगा बल्कि यह और भी खिलेगा।
बस आप इसे लगाते समय इस चीज़ का ख्याल रखें की इसे अच्छी जल धारण क्षमता वाली मिट्टी में लगाना चाहिए अन्यथा अगर आप इसे ऐसी मिट्टी में लगाते है जो पानी को अच्छी तरह से बनाए रखने में असमर्थ होती है तो आपका फूल मुरझाने लगेगा।
4. जिन्निया
जिन्निया का फूल धूप में अच्छे से खिलता है। यह एक वार्षिक फूल वाला पौधा है। इसे हर साल दोबारा से उगाना पढ़ता है परंतु यह पौधा दिखने में बेहद ही सुंदर है और इसे लगाना भी बेहद आसान है। आप इसे धूप वाली जगह में रख सकते है।