देश में सर्दियों का मौसम बस शुरू हो ही चुका है। सभी लोगों ने सर्दियों के कपड़े निकालने शुरू कर दिए है। सर्दियों में हम ज्यादातर ऊनी कपड़े पहनते है। ऊनी कपड़ों को सही तरह से न रखने पर रूई निकलने लगती है। जिसके बाद कपड़े पहनने पर बेहद ही बुरे नज़र आते है। इसके साथ ही फिर यह कपड़े पुराने नज़र आने लगते है। ऐसे में हम भी परेशान हो जाते है क्योंकि फिर यह कपड़े पहनने लायक ही नहीं रहते।
- Advertisement -
साथ ही ऊनी कपड़े मिलते भी काफी महंगे है जिसे बार बार खरीदा भी नहीं जा सकता। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो कर आप आसानी से कपड़ों पर निकली रूई को हटा सकते है। तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारे में।
कंघी का करें इस्तेमाल
कपड़ो से रूई को हटाने के लिए आप कंघी का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके कपड़ो से रूई एक दम हट जाएगी। आप इस प्रक्रिया को धीरे धीरे पुरे स्वेटर पर आराम से करें। इससे स्वेटर एकदम लिंट फ्री हो जायेगा।
- Advertisement -
प्यूमिक स्टोन
आप रूई को हटाने के लिए प्यूमिक स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकते है। वैसे तो इसका इस्तेमाल मैल को हटाने के लिए किया जाता है परंतु इसको रूई हटाने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। आप इसे कपड़ों पर अच्छे से रगढ़ लें इससे रूई हट जाएगी।
विनेगर का करें इस्तेमाल
रूई को हटाने के लिए आप विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप पानी में एक कप विनेगर को मिला लें और जिन भी कपड़ों से आप रूई को हटाना चाहते है उनको पानी में भिगो दें। इसे कुछ देर तक ऐसे ही पानी में भीगा रहने दें और इसके बाद आप स्वेटर को कुछ देर के लिए अपने हाथों से अच्छे से रगड़े। इससे यकीनन आपके स्वेटर के ऊपर से रुई हट जाएगी।
- Advertisement -
इसके इलावा आप मास्किंग टेप का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे अप्लाई करने के लिए आप टेप को कपड़े के ऊपर लगा दें और फिर उसे हटा लें। इससे भी कपड़ों के ऊपर से रूई हट जाएगी।