हर घर में तकिए का प्रयोग तो आम ही किया जाता है। घर के हर बेड रूम में तकिए को इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह गंदे भी बड़ी जल्दी से हो जाते है। सर पर लगे तेल के कारण और हर दिन इसका इस्तेमाल करने के कारण यह बेहद जल्दी गंदे हो जाते है। आज हम आपको बिना तकिए को धोएं साफ करने के कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे।
- Advertisement -
अक्सर ही कई बार हमारे पास तकिए को धोने का समय नहीं मिलते। इसलिए आज हम आपको इसे बिना धोए साफ करने के उपाय बताने जा रहे है। जिसे फॉलो कर आप तकिए को आसानी से साफ कर सकते है।
तकिए को साफ करने के उपाय
1.बेकिंग सोडा
तकिए को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बेहद ही उपयोगी वस्तु है। इससे आप अपने तकिए पर जमी हुई मिट्टी को अच्छे से साफ कर सकते है। बेकिंग सोडा से तकिए को साफ करने के लिए सबसे पहले आप तकिए पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। इसके बाद आप इसे ब्रश से साफ करें और आधे घंटे बाद आप बेकिंग सोडा को रिमूव कर दे। इससे आपके तकिए से आने वाली बदबू भी दूर हो जायेगी।
- Advertisement -
2.वैक्यूम क्लीनर
तकिए को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर भी मदद कर सकता है। वैक्यूम क्लीनर से साफ करने के लिए सबसे पहले आप तकिए से कवर को हटा दे और वैक्यूम क्लीनर को धीमी स्पीड पर चलाएं और तकिए को साफ करें। इसके लिए आप इस बात का ध्यान रखें की वैक्यूम क्लीनर को स्पीड कम हो क्योंकि अगर वैक्यूम क्लीनर की स्पीड ज्यादा रहती है तो तकिए के फटने के चांस भी ज्यादा होंगे।
- Advertisement -
3.टूथपेस्ट से करें सफाई
आप अपने तकिए की सफाई टूथपेस्ट की मदद से भी कर सकते है। टूथपेस्ट से सफाई करने के लिए आप सबसे पहले एक ब्रश लें और उस पर टूथ पेस्ट लगाकर तकिए पर अप्लाई कर दे। इसे आप कम से कम दस मिनट तक लगाकर रखें और पेस्ट सुख जाने के बाद आप इसे हाथों से रगड़कर उतार लें। इससे आपके तकिए से सभी प्रकार के दाग उतर जायेंगे।