ठण्ड का मौसम आने लगा है और कई लोग घर में रखे सभी गर्म कपड़े निकालने लगे है, अगर आप भी गर्म कपड़े निकाल रहे है और आपके कपड़े बिलकुल पुराना हो चूका है और आपके गर्म कपड़े में धागो के पास गोलापन आने लगा है तो आप परिसान मत हो बस आपको कुछ टिप्स को अपनाना है और आपके स्वेटर बिलकुल नए जैसे हो दिखेगा।
- Advertisement -
आप भी कुछ ऐसे टिप्स को तलाश कर रहे है, जससे आपके गर्म कपड़े नए हो जाए तो आज हम आपको एक ऐसा टिप्स बताने वाले है, जिसको अगर आप अपना लेते है, तो आपके सभी गर्म कपड़े नए जैसे हो जाएंगे तो चलिए जानते है इस टिप्स को।
यह है सबसे असरदार टिप्स गर्म कपड़े को नए जैसे बनाने के लिए
- Advertisement -
अगर आपके पास स्वेटर बिलकुल पुराना हो चूका है, और आपके गर्म कपड़े में कपड़े के गोल-गोल हुए रोए आ चूका है, तो आपको कुछ टिप्स को आज ही अपना लेना चाहिए अगर आपके गर्म कपड़े जैसे सौल, स्वेटर आदि में गोल-गोल रोए आ चूका है, तो इसको आप चुटकी में छुरा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक रेजर चाहिए और आप रेजर को ले और फिर आप हलके हाथो से इस रेजर को अपने गर्म कपड़े पर उस जगह पर चलाए जहाँ पर कपड़े के गोल-गोल रोए है, यह रोए चुटकियो में गायब हो जाएगा।
दूसरा टिप्स अगर आपके पास कोई भी रेजर नहीं है तब भी आप स्वेटर से रोए को हटा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले एक कंघी लेना है और इसके बाद आप कंघी को स्वेटर और गर्म कपड़े पर परे रोए पर इस कंघी से रोए को हटा सकते है इससे आपके स्वेटर के रोए बिलकुल गायब हो जाएंगे।
- Advertisement -
स्वेटर से बाल हटाने की टिप्स
अगर आपके घर पर स्वेटर रखे है और उसमे बाल चिपक चूका है, तो इसको भी आप दूर आराम से कर सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले टेप ले फिर आप बाल वाली जगह पर इस टेप को चिपका दे और फिर आप इस टेप को हटा ले इसके बाद आपके स्वेटर पर लगे सभी बाल गायब हो जाएंगे। यह सबसे कारगर टिप्स है अगर आपके स्वेटर और गर्म कपड़ो पर बाल चिपक गया है तो आज ही इस टिप्स को अपना ले।