Remove Daag From Saree : साड़ी में लग गए है दाग तो घबराएं नहीं, इस आसान तरीके से करें दूर

Jass Jass
3 Min Read

भारत में तकरीबन हर महिला को साड़ी पहनना बेहद ही अच्छा लगता है। घर में कोई भी फंक्शन हो या फिर त्योहार हो महिलाएं अक्सर ही सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करती है। सिल्क की साड़ी थोड़ी महंगी भी होती है और देखने में भी सुंदर लगती है। कभी कभार किसी पार्टी या फंक्शन में साड़ी पर दाग लग जाते है। जिससे बेहद ही मन खराब होता है।

- Advertisement -

यह दाग कई बार इतने मजबूत होते है की जल्दी से साफ ही नहीं हो पाते और कई बार तो यह दाग ऐसे ही लगे रह जाते है। जिसके बाद मजबूरी में साड़ी को पैक करके ही रखना पढ़ता है क्योंकि वह फिर इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहती। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो कर आप आसानी से अपनी साड़ी के दाग हटा सकेंगे।

सिल्क की साड़ी से कैसे हटाएं दाग

सिल्क की साड़ी से दाग हटाने के लिए सबसे पहले आप एक बाल्टी लें और साथ में दो टॉवल और डिटर्जेंट भी लें। इसके बाद आप एक मग में पानी डालें और उसमें एक चम्मच डिटर्जेंट डाल लें। साथ ही में आप इसमें ग्लेसीरिन भी डाल लें। इसे बनाने के बाद आप एक बाल्टी में गुनगुने पानी को डालें और उसमें यह तैयार किए गए सॉल्यूशन को मिला लें।

- Advertisement -

अब आप इसमें साड़ी को भिगोकर रख दें। आप इसे कुछ देर तक बिघोकर रखें। इसके बाद आप साड़ी को साफ पानी की मदद से धो लें। आप इस बात का जरूर ख्याल रखें की आप साड़ी की ज्यादा न रगड़े। इसे साफ पानी से धोने के बाद आप इसे सूखे टॉवल की मदद से धीरे धीरे सुखा लें और फिर इसे आप अच्छे से सूखने के लिए टांग दें। सूखने के बाद आप साड़ी को प्रेस कर लें।

इस तरह आपकी साड़ी के दाग बिल्कुल साफ हो जायेंगे। अब आप इस साड़ी का इस्तेमाल फिर से कर सकते है। अगर दुबारा जब कभी फिर से साड़ी पर दाग धिब्बे जम जाए तो आप इसे ठीक इसी टिप्स को फॉलो करके साड़ी के दाग को साफ कर सकते है।

- Advertisement -
Share This Article