अगर देखा जाए तो चेहरा सबसे ज्यादा धुप और प्रदुषण झेलता है। अभी के समय में प्रदुषण बहुत ही ज्यादा है, जिस वजह से पिम्पल्स और ब्लैक हेल्स चेहरे पर होना एक आम बात है। अगर आपके भी चेहरे पर ब्लैक हेल्स है और आप चाहते है की आपको ब्लैक हेल्स से छुटकारा मिले और आपके चेहरे चमक उठे लेकिन ऐसा नहीं होता है इसका सबसे बड़ा वजह है आप मार्केट के प्रोडक्ट का प्रयोग करते है और यह उतना असरदार नहीं होता और समय के साथ साथ यह आपके चेहरे को और भी डल बनता है।
- Advertisement -
अगर आप कुछ ही घरेलु टिप्स को अपना लेंगे तो आप आराम से चेहरे के ब्लैक हेल्स को हटा लेंगे। आपको बता दूँ की चेहरे से ब्लैक को हटाने के लिए आपको कुछ घरेलु चीजों की जरुरत पड़ेगी तो चलिए जानते है इस नुस्खे को कैसे आप अपनाए।
चलिए जानते है इस टिप्स को
अगर आपके भी चेहरे ब्लैक हेल्स की वजह से बिलकुल डल हो चूका है, और आप चाहते है की आपको भी ब्लैक हेल्स से छुटकारा मिले, तो इसके लिए आपको कुछ चीज़ो की जरुरत पएरेगी इसके लिए आपको सबसे पहले सूजी की जरुरत पड़ेगी, इसके साथ-साथ आपको हानि यानी की शहद और थोड़ा सा कॉफी की जरुरत पड़ेगी।
- Advertisement -
चलिए जानते है कैसे बनाए इस जादुई स्क्रबर को
अगर आपके भी चेहरे पर ब्लैक हेल्स है और आप भी इस ब्लैक हेल्स से छुटकारा पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन ले और इसके बाद आप इसमें सबसे पहले शहद यानी की हानि को डाले और अब आप इसमें एक चमच के आस पास सूजी डाले और फिर आप इसमें आधा चमच सूजी को मिला दे और इसको अच्छा से मिक्स कर ले अब आपका स्क्रबर बन कर तैयार हो चूका है।
- Advertisement -
कैसे प्रयोग करे इस स्क्रबर को
अगर आपका स्क्रबर बन कर तैयार हो चूका है, तो इसके लिए आप सबसे पहले आप अपने फेस को किसी भी फेस वास् से धो ले अब आप इस स्क्रबर को अपने फेस पर लगा कर पुरे फेस पर फैला ले इसके बाद आप अपने चेहरे पर हलके हाथो से स्क्रब करे खास कर उस हिस्से पर जहाँ पर ब्लैक हेल्स ज्यादा है, आप स्क्रब करीब-करीब 2 मिनट के लिए अपने चेहरे को स्क्रब करे इसके बाद आप साधारण पानी से अपने फेस को अच्छा से धो ले इससे अपने चेहरे खिल उठेंगे और आपके चेहरे से बालक हेल्स गायब भी हो जाएगा।