अब तक आपने साम के चाय के साथ कई तरह के सैंडविच खाया होगा लेकिन आज हम आपको बताएँगे कुरकुरे सैंडविच के बारे में। ये सैंडविच कई तरह की सब्जियों की मदद से बनाया जाता है। इसलिए ये सैंडविच टेस्टी और सेहत के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है। इसको आप नाश्ते में बनाकर सुबह की हेल्दी शुरूआत कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कुरकुरे के सैंडविच (How To Make Kurakure ke Sandwich) बनाने की रेसिपी