आपने अब तक कई तरह के दाल खाये होंगे लेकिन आपको बता दूँ की खट्टी मीठी दाल भी बेहद स्वाद से भरा दाल होता है। हम और आप घर में हर दाल तो कहते ही है। लेकिन आज के इस रेसिपी में आपको बताने वाले है खट्टी मिट्ठी दाल रेसिपी के बारे में। यह रेसिपी बहुत ही शानदार है तो चलिए जानते है इस रेसिपी के बारे में।