Make Hand Wash At Home : बचे हुए साबुन से बनाए लिक्विड हैंडवाश, कोई नहीं बताएगा यह टिप्स जानिए और पैसे बचाइए

yummyindian
3 Min Read

हर कोई घर में हैंड वाश जरूर रखता है इसे साबुन की बचत होती है। लेकिन लिक्विड हैंड वाश की बात करे तो यह बहुत ही महंगा आता है। जैसा की आप जानते होंगे की घर में साबुन हर कोई प्रयोग करते है। जब साबुन ख़त्म होने लगता है, तो साबुन का थोड़ा सा पार्ट बच जाता है, जिसको हम फेक देते है। लेकिन आप इसी बची हुए साबुन के पार्ट से लिक्विड हैंड वाश आराम से बना सकते है जो बेहद ही आसान है।

- Advertisement -

अगर आप भी पैसे बचाना चाहते है और फ्री में लिक्विड हैंड वाश बनाना चाहते है, तो चलिए जानते है लिक्विड हैंड वाश बनाने की टिप्स के बारे में जो बेहद ही आसन है और कोई भी खर्च नहीं है।

लिक्विड हैंड वाश बनाने की सामग्री

- Advertisement -

अगर आप भी लिक्विड हैंड वाश बनाना चाहते है, तो इसके लिए आप घर के सभी बचा हुआ साबुन को बचा कर रखे पुरे हफ्ते और महीने फिर आपको इसके लिए लिक्विड हैंड वाश के डिब्बे को जरुरत पड़ेगा और इसके साथ-साथ आपको गर्म पानी की जरुरत पड़ेगी।

चलिए जानते है कैसे आप इस लिक्विड हैंड वाश को बनाए

- Advertisement -

अगर आप भी घर में वह भी बिलकुल फ्री में लिक्विड हैंड वाश को बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन ले और बचे से सभी साबुन को छोटे-छोटे टुकड़ो में आप काट कर एक बर्तन में डाले इसके बाद आप इसमें गुनगुना पानी को डाले ध्यान रहे पूरा साबुन डूब जाए इस पानी में उतना ही आप पानी डाले इसके बाद आप इसको पूरी रात के लिए छोर दे।

अब कल होक आप इसको ले और आप चमच से थोड़ा सा मिला ले और फिर आप इसको मिक्सी में डाले और इसके बाद इसको अच्छा से मिक्स कर ले, इसके बाद आप इस लिक्विड हैंड वाश को आप किसी भी छन्नी से छान ले और फिर आप इसको हैंड वाश वाले डब्बे में डाल दे इससे आपका हैंड वाश बन कर तैयार हो जाएगा।

मिक्सी साफ़ करने के लिए

जब भी आप हैंड वाश को बनाएंगे मिक्सी में तो आपको मिक्सी को साफ़ करने की जरुरत पड़ेगी इसके लिए आप जार को साधारण पानी से धो ले। अब आप इसमें आप जार में एक चमच नमक को डाले और फिर आप इसमें एक निम्बू को निचोड़ दे फिर आप इसमें और फिर आप इसमें बेकिंग सोडा डाले और इसमें थोड़ा पानी डाले और फिर आप इसको अच्छा से इससे साफ़ कर ले और इसको अच्छा से धो ले और फिर आप इसको 1 घंटे के लिए धुप में छोर दे आपका मिक्सी साफ़ हो जाएगा और साबुन को खुशबु भी गायब हो जाएगी।

Share This Article