हर किसी के घर में रूम फ्रेशनर जरूर होता है। हम जिस रूम फ्रेशनर प्रोडक्ट का प्रयोग करते है, वह रूम फ्रेशनर हम मार्केट से ही खरीदते है। यह सभी रूम फ्रेशनर बहुत ही ज्यादा महंगा होता है आपको बता दूँ की आप महंगा से महंगा रूम फ्रेशनर घर में ही आसानी से बना सकते है। अगर आप इस रूम फ्रेशनर को घर में बना लेंगे तो इससे आपका रूम बिलकुल फ्रेश रहेगा।
- Advertisement -
चलिए जानते है कैसे आप इस रूम फ्रेशनर जेल को बनाए
अगर आप भी घर में ही रूम फ्रेशनर जेल बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन ले और इसमें आप जरुरत के अनुसार आप इसमें पानी डाले अब आप इसमें जेलेटिन डाले और इसके बाद आप इसमें एक चमच नमक को डाले इसके बाद आप इसको अच्छा से मिला ले और इसको थोड़ी देर के लिए छोर दे।
इसके बाद आप इसको एक चाय बनाने वाले बर्तन में डाले और इसको गैस पर चढ़ा ले और ध्यान रहे की गैस का फ्लेम कम रहे तब ही आप इसको गर्म करे, जैसे ही इसमें थोड़ा सा उबाल आए इसको गैस पर से हटा दे और इसके बाद आप थोड़ा ठंडा होने दे।
- Advertisement -
जब आपका यह मिश्रण थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो इसके बाद आप इसको किसी बोतल या तो आप इसको कोई भी रूम फ्रेशनर जेल वाले डब्बे में डाल दे इसके बाद आप इसमें निम्बू को मिला दे या तो आप इसमें संतरे के रिम्स को डाल सकते है या तो आप इसमें रोज के रिम्स को डाल सकते है इसके बाद आप इसमें अलग अलग कलर को डाल सकते है। इसके बाद आप इसको अच्छा से मिला ले और इसको आराम आप पूरी रात के सेट होने के लिए छोर दे।
- Advertisement -
जब यह सेट हो जाए तो आप इसके ऊपर एक जालीदार कपड़े को बांध कर आराम से इसको घर में किसी जगह पर रख दे यह आपके घर को बिलकुल फ्रेश करता रहेगा तो इस तरह से आप घर में ही रूम फ्रेशनर बना सकते है और काम खर्च में ही आप रूम को फ्रेश रख सकते है।