ठण्ड आते ही मार्केट में पालक दिखने लगता है और हम घर में कई तरह की पालक की रेसिपी ज़रूर बनाते है वही क्या आपने दाल पालक की रेसिपी खाई है जो बहुत ही स्वाद से भरा होता है। तो आज हम आपको बताएँगे झट पट दाल पालक बनाने के बारे में इसको बनाना बहुत ही खाने में मज़ेदार होता है खास है चावल के साथ यह बहुत ही स्वाद से भरा होता है।