घर में कई अलग आला तरह के फूल के पौधे जरूर होते है। और हमारे गार्डन और बालकनी की सोभा बढ़ाते है और इन फूल के पौधों में गुलाब का पौधा सबसे ज्यादा खूबसूरत होता है। कई बार गुलाब का पौधा सूखने लगता है जिस वजह से गुलाब में फूल भी नहीं खिलते है। अगर आपका भी गुलाब का पौधा सूखने लगा है तो आप भी कुछ टिप्स को अपन कर आराम से आप गुलाब के पौधों को हरा भरा बना सकते है और आपके इन गुलाब के पौधा में भर भर कर गुलाब खिलेंगे और आपके बालकनी की खूबसूरती को चार चाँद लगा देंगे तो चलिए जानते है इस शानदार टिप्स को।
- Advertisement -
गुलाब को हरा भरा बनाने की यह है सबसे शानदार टिप्स
अगर आपका गुलाब का पौधा सूखने लगा है तो आपको सबसे पहले गुलाब के पौधे के उन टहनियों को काटे जो टहनी सुख चूका है आप टहनी कटाने के लिए घर में रखे चाक़ू या कोई भी क़तर का प्रयोग कर सकते है।
अब आप गुलाब के पौधे के चारो तरह अनचाहे खर पतवारो को किसी भी खुरपी या तो आप चाकू से हटा दे इसके बाद आप कुलाब के मिट्टी को आप किसी भी खुरपी या तो चाकू से ढीला करे ऐसे करने के समय आप ध्यान रखे की गुलाब के जार नहीं कटे नहीं तो आपके गुलाब के पौधे सूखने लगेगे।
- Advertisement -
इसके बाद आप जो भी मिट्टी को ढीला किया है उन सभी मिट्टी को बहार निकाल ले ऐसे ही मिट्टी को ढीला कर के आप सभी मिट्टी को बहार निकाल ले इसके बाद आप गुलाब के पौधों को आप किसी बर्तन में रख ले और इसमें आप थोड़ी मात्रा में पानी भी दाल ले।
अब आप रोज प्लांट वाले गमले की सफाई अच्छा से करे इसके बाद आप इसमें 50 प्रतिशत गार्डनिंग वाली काली मिट्टी डाले और फिर आप इसमें 40 प्रतिशत गोबर या तो आप कम्पोस्ट को डाले इसके बाद आप इसमें 10 प्रतिशत रेत को डाले और अब इन सभी मिट्टी को अच्छा से मिला ले और अब आपका मिट्टी बन कर तैयार हो चूका है।
- Advertisement -
अब आप इस मिट्टी में 5 से 10 नीच का गड्ढा कर ले इसके बाद आप जिस रोज़ प्लंट को पानी में डाला है उसको लेकर आप इस गड्ढे में डाले और इसको रोप ले और फिर आप इसमें अच्छा से पानी डाले। अब आप सिर्फ 10 दिन इन्तजार करे आप देखेंगे की 10 दिनों में आपके गुलाब में पत्ते आने लगे है वही कुल 1 महीने होते होते आपके गुलाब के पौधे में फूल भी खिलने लगेंगे।