Grow Mogra Plant : अगर सूखे हुए मोगरा के पौधों पर नहीं आ रहे हैं फूल, तो बस डाल दें ये चीजें, खिल उठेगा बगीचा

Shivani
4 Min Read

मोगरे के फूल को खूबसूरत फूलों में से एक माना जाता है। मोगरे का फूल बहुत खूबसूरत और खुशबूदार होता है। इसकी खुशबू आमतौर पर लोगों को खींच लेती है। मोगरा दिखने के साथ-साथ खुशबू के मामले में भी काफी आकर्षक होता है।घर पर इस पौधे को लगाने से माहौल बहुत ही अच्छा होता है। मोगरे के फूल को लोग अपने गार्डन या बालकनी में लगाना पसंद करते हैं। यह फूल गार्डन की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। वहीं सही केयर नहीं मिल पाने की वजह से मोगरा का पौधा सूख भी जाता है। अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि शुरुआत में तो पौधों में खूब फूल खिलते हैं, लेकिन एक दो बार के बाद इनमें फूल आना कम हो जाता है। अगर आपके मोगरे के पौधों में भी फूल कम खिल रहे हैं तो आप कुछ चीजें डालकर फिर से पौधे को हरा-भरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किन चीजों का करना है इस्तेमाल।

- Advertisement -

एपसम सॉल्ट डालें

अगर आपका मोगरा का पौधा देखभाल की कमी की वजह से सूखने लगा है, तो आप उसमें एपसम सॉल्ट डालकर उसे फिर से जिंदा कर सकते हैं। इससे आपको अच्छी फ्लावरिंग भी मिलेगी। सबसे पहले एक चम्मच एपसम सॉल्ट को कम से कम दो लीटर पानी में अच्छे से घोल लें। इस मिश्रण को मोगरे के पौधे पर स्प्रे करें। एपसम सॉल्ट को मोगरा के पौधे पर सप्ताह में एक बार जरूर डालें। यह पौधे को फिर से जिंदा करने और फूलों को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

- Advertisement -

वर्मी कम्पोस्ट

वर्मी कॉम्पोस्ट को पौधों के लिए एक बहुत अच्छा पोषण स्रोत माना जाता है। किसी भी पौधे को वर्मी कॉम्पोस्ट की मदद से पोषण दिया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका मोगरा भी फूल नहीं दे पा रहा है तो ये खाद आपके काम आएगी। इसके लिए जितनी मिट्टी है उतना ही वर्मी कॉम्पोस्ट लीजिए। अब वर्मी कॉम्पोस्ट के साथ मिट्टी का मिश्रण तैयार कर लीजिए। फिर इसमें अपने मोगरा को ट्रांसफर कर दें। इससे पौधे में फिर से फूल खिलना शुरू हो जाएंगे। वर्मी कॉम्पोस्ट को पौधों की गर्मी और मिट्टी की फर्टिलिटी में सुधार करने के लिए उपयोग किया जाता है।

- Advertisement -

कोकोपीट का उपयोग

कोकोपीट में पौधों के लिए महत्वपूर्ण मिनरल्स और पोषण होता है। कोकोपीट की मदद से पौधे की ग्रोथ काफी अच्छी हो जाती है। अगर किसी पौधे की स्थिति बिगड़ गई है, तो कोकोपीट का उपयोग करके पौधे को पुनः हरा-भरा किया जा सकता है। इससे आपका सूखा हुआ पौधा भी फिर से खिल उठेगा। इसके लिए आपको कोकोपीट को रातभर पानी में भिगोना है। अगले दिन इसका एक्सट्रा पानी निकालकर इसे अपने पौधे की मिट्टी में अच्छे से मिला देना है। ऐसा करने से आपके पौधों में फिर से जान आ सकती है।

सरसों की खली का इस्तेमाल

सरसों की खली पौधों के लिए एक महत्वपूर्ण खाद के रूप में काम करती है। इसका प्रयोग पौधों की फ्लॉवरिंग को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। सरसों की खली बहुत ही अच्छे खाद का काम करती है। इसे पानी में भिगोकर आप इसे गमले में मिला सकते हैं। इससे आपको काफी अच्छी फ्लावरिंग मिलेगी। आमतौर पर इसे पौधों को पोषण प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है। इन तरीकों को आज़मा कर आप भी अपने सूखे हुए मोगरा में फूलों की खुशबू और फ्लावरिंग को बढ़ा सकते हैं।

Share This Article