Grow Lotus At Home : अब घर में ही उगाए कमल का पौधा, बालकनी का बढ़ेगा सोभा

yummyindian
3 Min Read

हर कोई घर में गार्डनिंग जरूर करता है। जहाँ पर घर में लोग कई अलग-अलग तरह का पौधा लगाते भी है। जहाँ घर में हम गुलाब से लेकर चमेली और गेंदा का पौधा लगाते है और हर किसी के घर में यह फूल का पौधा देखने के लिए मिल जाता है। वही हर किसी के घर के बालकनी में हमें कमल का पौधा देखने के लिए नहीं मिलता है। इसका सबसे बड़ा वजह यह है, की हमें कमल का पौधा लगाने नहीं आता है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है, घर में कैसे आप कमल का पौधा को लगा सकते है।

- Advertisement -

कमल का बीज ख़रीदे

अगर आप भी घर में कमल का पौधा लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको कमल का बीज को मार्केट जा कर जरूर खरीदना चाहिए इसके लिए आपको मार्केट जा कर नर्सरी से कमल का बीज खरीदना चाहिए याद रहे की अच्छी किस्म की कमल का बीज को ख़रीदे।

कमल का पौधा लगाने के लिए

- Advertisement -

सबसे पहले आप जब बीज को खरीद ले तो इसके बाद आप बीज को किसी भी खुरदुरा हिस्सा पर घसे ध्यान रहे की जब तक आपको बीज को घासना या रगड़ना है तब तक की बीज के अंदर के उजला वाला हिस्सा ना दिखे।

इसके बाद आप एक गिलास में पानी डाले इसके बाद आप इस ग्लास में आप इस बीज को डाल दे और फिर आप इस बीज को 10 दिनों के लिए पानी में डाल कर छोर दे, ध्यान रहे की 10 दिनों में 2 से 3 बार पानी जरूर बदल ले इससे बाद देखेंगे की आपका कमल का पौधा अंकुरित होकर थोड़ा सा बड़ा दिखने लगेगा।

- Advertisement -

इसके बाद आप आप एक थोड़ा चौरा गमला ले इसके बाद आप इसमें चिकनी मिट्टी 70 प्रतिशत इसके साथ कम्पोस्ट 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत कंकर पत्थर को ले, इसके बाद आप इसको मिला कर आप इसमें पानी डाले और इसको 2 दिनों के लिए छोर दे। अब दो दिनों के बाद आप इस मिट्टी को पूरी तरह से मड बना ले और फिर आप इसमें कमल के जड़ो को रोप दे ध्यान रहे की इन कमल को थोड़ी दूर पर ही रोप ले।

फिर आप इस गमला में पानी डाले ध्यान रहे की उतना ही पानी डाले जितना इस पौधे को जरुरत हो अब आप इसको छोर दे ध्यान रहे की समय समय पर आप इसमें पानी की मात्रा को देखते रहे और आप इसमें पानी भी डालते रहे।

Share This Article