कपड़े धोते समय अक्सर ही शर्ट के कॉलर पर कालापन जमा रहता है। कई बार कॉलर को घिसने पर भी दाग वैसे के वैसे ही रहते है और कॉलर तक फटने लग जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो घबराए नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिससे की आप आसानी से शर्ट के कॉलर की मैल को साफ़ कर सकेंगे।
- Advertisement -
व्हाइट शर्ट के दाग निकालना बेहद मुश्किल काम होता है और ऑफिस या बैंक की यूनिफॉर्म में ज्यादातर व्हाइट शर्ट ही होती है। ऐसे में डेली यूज के कारण शर्ट जल्दी ही पीली पढ़ने लगती है। व्हाइट शर्ट के कॉलर काले पढ़ जाते है और फिर यह साफ़ भी नहीं हो पाते। तो चलिए आज हम आपको बताते है सफेद शर्ट को साफ करने के कुछ आसान से टिप्स।
इस भी पढ़े : बिना धोए घर पर करें तकिए की सफाई, फॉलो करें यह आसान टिप्स
- Advertisement -
सफ़ेद शर्ट को साफ़ करने के टिप्स
1.बेकिंग सोडा और सिरका
आप शर्ट पर जमे हुए जिद्दी दागों को बेकिंग सोडा और सिरके की मदद से साफ कर सकते है। इससे साफ़ करने के लिए सबसे पहले आप एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा और दो से तीन चम्मच सिरका मिक्स कर लें। इन दोनों को मिक्स करने के बाद आप इसे शर्ट के कॉलर पर लगाए और पांच से दस मिनट बाद आप इसे ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
- Advertisement -
2.नींबू
आप निम्न की मदद से भी शर्ट पर बने दाग को साफ कर सकते है। नींबू से शर्ट के दाग मिटने के लिए सबसे पहले आप दो चम्मच अमोनिया पाउडर लें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। अब आप इसे शर्ट की कॉलर पर लगा दे और ब्रश की मदद से इसे साफ करें। आप इसके लिए टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर शर्ट पर कोई दाग जमा हुआ है तो भी आप इस फार्मूले को अप्लाई कर सकते है।
3.सफेद सिरका
सफेद सिरके से शर्ट के दाग मिटाने के लिए सबसे पहले आप शर्ट को 15 मिनट के लिए पानी में भीगों दें। अब आप दो से तीन चम्मच सिरका लें और फिर इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आप इस पेस्ट को शर्ट के कलर पर लगाएं और कुछ देर इसे ऐसे ही रहने दें और फिर इसे ब्रश से रगड़कर साफ़ कर लें।