How To Clean Tube Light At Home : इन आसान तरीकों से गंदे ट्यूब लाइट की करें सफाई, मिनटों में हो जाएगा साफ़ बस फॉलो करें ये टिप्स

yummyindian
4 Min Read

ट्यूब लाइट्स हमारे घर की रौनक को बढ़ाती हैं। हम सब के घरों में लाइट्स का बेहद ही महत्व है लेकिन, इन्हीं की साफ सफाई पर खास ध्यान नहीं दिया जाता। इनकी सफाई नहीं करने की वजह से इन पर गंदगी और धूल-मिट्टी जम जाती है। एक साफ घर में अगर ट्यूब लाइट काले नज़र आएं तो कमरे की रौनक ही ख़राब हो जाती है। कमरे की साफ-सफाई हम हर रोज नियमित समय पर करते हैं लेकिन, ट्यूब लाइट हमेशा गंदे ही नज़र आते हैं।

- Advertisement -

हमें कमरे की सफाई के साथ ट्यूबलाइट या बल्ब को भी नियमित साफ करना चाहिए। ट्यूब लाइट पर मौजूद धूल-मिट्टी के साथ दाग-धब्बे साफ करने के कई तरीके हैं । जिससे दाग आसानी से निकल जाएंगे। हालांकि, इसे साफ करते समय सावधानी भी बरतने की जरूरत है, पानी छिड़कने से करेंट लगने का डर रहता है। लेकिन कुछ आसान ट्रिक्स से इसे बड़ी आसानी से साफ किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से ट्यूब लाइट की सफाई कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

सबसे पहले आप बोर्ड से ट्यूब लाइट को निकाल लीजिए और नीचे रख दीजिए। ट्यूब लाइट की सफाई के लिए आपको बेकिंग सोडा या फिर सिरके की ज़रूरत पड़ सकती है। इसलिए इन दोनों चीजों को पास में रखें। जी हां, बेकिंग सोडा की मदद से आप आसानी से ट्यूब लाइट की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1-2 कप पानी में लगभग दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए। बेकिंग सोडा की मदद से ट्यूब लाइट पर मौजूद हार्ड वाटर के दाग भी आसानी से निकल जाते हैं।

- Advertisement -

ट्यूबलाइट को ऐसे करें साफ

• सबसे पहले आप क्लीनिंग ब्रश या स्क्रब को घोल में डालकर अच्छे से भीगो लीजिए।
• ब्रश या स्क्रब भिगोने के बाद एक बार अच्छे से निचोड़ लीजिए और हल्के हाथों से स्क्रब से ट्यूब लाइट की सफाई कर लीजिए।
• साफ करने के बाद लगभग 30 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दीजिए। सूखने के बाद ही बोर्ड में लगाए।
• ध्यान रहे, बेकिंग सोडा के घोल को सीधा ट्यूब लाइट पर डालने की गलती न करें।

सिरके का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

बेकिंग सोडा के अलावा आप सिरके का उपयोग भी ट्यूब लाइट की सफाई के लिए कर सकते हैं। सिरके का असर दागों को कम करने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से दाग धब्बे आसानी से निकल जाते हैं। यह एक उपयुक्त घरेलू उपाय हो सकता है। इसके लिए भी सबसे पहले आप एक से दो कप पानी में दो चम्मच सिरका डालकर एक घोल तैयार कर लीजिए।
सिरके से ऐसे करें साफ

- Advertisement -

• इसके लिए सबसे पहले आप घोल में एक सूती कपड़े को अच्छे से डुबोकर निचोड़ लीजिए।
• कपड़े से पानी निचोड़ने के बाद ट्यूब लाइट की सफाई कर लीजिए।
• घोल से साफ करने के बाद एक बार किसी फ्रेश या फिर साफ़ कपड़े से अच्छे से पोंछ दीजिए और कुछ देर के लिए पंखे के नीचे या फिर धूप में सूखने के लिए रख दीजिए।

इन बातों का रखें खास ख्याल

हमेशा बोर्ड से ट्यूब लाइट को बाहर निकालते समय स्विच को ऑफ ही रखें। सफाई के दौरान किसी हार्ड लिक्विड का इस्तेमाल करने से बचें। ट्यूब लाइट को बोर्ड से निकालते वक्त या फिर लगाने वक्त पैरों में चप्पल ज़रूर पहनें। ट्यूबलाइट को साफ़ करने के बाद पूरे तौर पर अच्छे से सूख जाने के बाद ही लगाएं।

Share This Article