Clean Tiles : घर का मार्बल पर चुका है पीला तो घबराएं नहीं, फॉलो करें यह टिप्स और पाएं नया फ्लोर

Jass Jass
2 Min Read

घर को साफ सुथरा रखने और सुंदर बनाने के लिए आप अपने घर की तकरीबन हर चीज़ को बदल सकते है। लेकिन मार्बल एक ऐसी चीज़ है जिसे बार बार बदलना बेहद मुश्किल है और अगर एक बार यह काला पढ़ जाए तो फिर यह देखने में भी ही बदसूरत लगता है।

- Advertisement -

इसलिए आपको समय समय पर मार्बल की साफ सफाई करते रहना चाहिए परंतु अगर आपका मार्बल काला या पीला पढ़ चुका है और आपके साफ करने पर भी यह साफ नहीं हो रहा तो अब आप घबराए नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिससे की आपके घर का मार्बल एक दम साफ़ हो जायेगा।

मार्बल साफ करने के टिप्स

1. सिरके से करें मार्बल की साफ सफाई

मार्बल को चमकाने के लिए सिरका बेहद ही उपयोगी है। इससे सफाई करने से आपके घर का मार्बल एक दम चमक उठेगा। इससे सफाई करने के लिए सबसे पहले आप एक कप सिरका ले और उसमें पानी मिलाएं। अब इसको अच्छी तरह से घोल कर मार्बल की सफाई करें। आपको सफाई करते समय इस चीज़ का ख्याल रखना होगा की आप मार्बल को किसी ज़ोर वाली चीज़ से न घिसे नहीं तो आपका मार्बल खराब भी हो सकता है।

- Advertisement -

2.नींबू से करें साफ

मार्बल को चमकाने के लिए नींबू भी एक बेहद उपयोगी चीज़ है। नींबू से मार्बल को साफ़ करने के लिए सबसे पहले आप एक बाल्टी में पानी भरे और उसमें 9 से 10 नींबू का रस डालें। अब इसे अच्छी तरह से घोलने के बाद आप अपने मार्बल की सफ़ाई कर सकते है।

- Advertisement -

3.बेकिंग सोडा और नींबू

अगर अकेले नींबू से आपका मार्बल साफ़ न हो तो आप इसमें बेकिंग सोडा भी डाल सकते है। आप इसमें चार से पांच नींबू और दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसको घोलने के बाद आप अपने मार्बल की अच्छे से सफ़ाई करें। यकीनन इससे आपका मार्बल चमकने लगेगा।

Share This Article