How To Clean Sofa : सोफे के कवर हो गए है गंदे तो ऐसे करें साफ, एक दम हो जायेंगे नए

Jass Jass
3 Min Read

जब भी हम नया सोफा घर लाते है तो वह देखने में बेहद ही खूबसूरत दिखता है परंतु जैसे जैसे वह पुराना होने लगता है तब सोफे की शाइनिंग भी कम होने लगती है। जिसके कारण वह देखने में भी उतना सुंदर नहीं दिखता। इसका सबसे बड़ा कारण सोफे का कवर भी है क्योंकि यह अलग होता है। आज हम आपको इसे घर पर साफ करना सिखाएंगे। जिससे की आपका सोफा फिर से एक दम नए जैसा दिखेगा। तो चलिए जानते है सोफे के कवर को चमकाने के टिप्स के बारे में।

- Advertisement -

सोफे के कवर को कैसे साफ करें

सोफे के कवर को साफ करने के लिए अब कभी भी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न करें। इसका कारण यह है कि सोफे के कवर को धागों को जोड़ कर बनाया जाता है। ऐसे में यह मशीन में खराब भी हो सकता है। इसलिए आप कभी इसे वाशिंग मशीन में नहीं बल्कि अपने हाथों से ही धोएं।

आप इसे डिटर्जेंट की मदद से धो सकते है। इसके साथ ही आप इस बात का भी ख्याल रखें की जब आप सोफे के कवर को धोएंगे तब आप ब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें क्योंकि इससे कर खराब भी हो सकता है। इसे अच्छे से धोने के लिए सबसे पहले आप हल्का गुनगुना पानी लें।

- Advertisement -

आप इसमें डिटर्जेंट डाल लें। आप डिटर्जेंट की जगह अगर शैंपू का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप वह भी कर सकते है। इसके बाद आप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें। आप अगर सोफे के कवर को पहली बार धो रहे है तो आप इसके थोड़ा नमक भी डाल सकते है। नमक डालने से सोफे के कवर का रंग नहीं उतरेगा।

अब आप इसे थोड़ी देर के लिए पानी में भी भीगा रहने दें। कुछ देर तक इसे पानी में ही भीगा रहने के बाद आप इसे साफ पानी की मदद से धो लें। इससे आपके सोफे का कवर एक दम चमक उठेगा। अगर सोफे के कवर के ऊपर जिद्दी दाग जमे हुए है तो आप इसे साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते है। आप थोड़ा पानी लें और उसमें नींबू का रस, सिरका और बेकिंग सोडा मिला लें। इस घोल से कवर के सभी दाग साफ हो जायेंगे।

- Advertisement -
Share This Article