How To Clean Mobile Cover : क्या आपका मोबाइल कवर भी बार बार पर जाता है पीला, इस तरह करे साफ़

Jass Jass
3 Min Read

फोन को सुंदर बनाने के लिए मार्केट में आजकल तरह तरह के मोबाइल कवर्स आ चुके है। लोग अपने मोबाइल फोन की अच्छे से केयर करते है और अपने फोन को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के मोबाइल कवर्स का इस्तेमाल करते है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के रंगीन कवर्स उपलब्ध है परंतु ज्यादातर लोग ट्रांसपेरेंट कवर लेना ही पसंद करते है।

- Advertisement -

यह कवर्स किसी भी कलर के मोबाइल पर अच्छे दिखते है। लोग अपने फोन के कलर के हिसाब से कवर ले लेते है परंतु यह कवर्स कुछ हफ्तों बाद पीले पढ़ने लग जाते है। जिसके कारण मोबाइल गंदा दिखने लगता है। कवर के पीला होने के बाद इसको कुछ ही महीनों बाद बदलना पढ़ता है।

पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिससे की आप घर पर अपने मोबाइल को साफ कर सकते है।

- Advertisement -

फोन को साफ करने के लिए कुछ उपाय

1. डिटर्जेंट पाउडर

डिटर्जेंट पाउडर से मोबाइल कर साफ़ करना बेहद ही आसान है। सबसे पहले आप अपने मोबाइल कवर को पानी में भिगोएं। पानी में आप डिटर्जेंट मिक्स कर लें। कवर को अच्छे से पानी में साफ करें। इसके लिए आप टूथ ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद आप उसे डिटर्जेंट वाले पानी में कुछ देर तक भिगोएं रखें। जब तक आपका कवर साफ न हो जाए आप इस प्रोसेस को दोहराते रहें। 

2.नमक और टूथपेस्ट

आप अपने मोबाइल कवर को टूथपेस्ट और नमक से भी साफ कर सकते है। सबसे पहले आप टूटपास्ट पर नमक लगाए और फिर उसे थोड़ा पानी लगाकर टूथब्रश की मदद से कवर पर रगड़े। इससे आपके मोबाइल कवर पर से पीले निशान गायब होने लगेंगे। ब्रश से रगड़ने के बाद जब पीले निशान गायब हो जाए तो इसे आप पानी से धो लें।

- Advertisement -

3.लेमन पाउडर और बेकिंग सोडा

सबसे पहले आप थोड़े पानी में बेकिंग सोडा और लेमन पाउडर मिक्स कर लें। अब आप इसमें अपना मोबाइल कवर डालें और उसे अपने हाथों से साफ करें। इस तरह आपका मोबाइल कवर बिल्कुल साफ हो जाएगा।

Share This Article