Clean Mixer At Home : ऐसे करें गंदे मिक्सर को मिनटों में साफ, लगने लगेगा बिल्कुल नए जैसा बस अपनाएं यह तरीका

Shivani
4 Min Read

मिक्‍सर ग्राइंडर हमारे किचन का एक अहम हिस्सा है। हमारे कितने काम इसकी मदद से फटाफट हो जाते हैं। हर छोटे-बड़े कामों को निपटाने के लिए मिक्सर का इस्तेमाल किया जाता है। चटनी बनाने से लेकर मसाले पीसने तक मिक्‍सर की जरूरत पड़ती है। हम भले ही इसे यूज करने के बाद धोकर रख देते हैं, लेकिन कई बार मसालों के दाग चमचमाते जार में ऐसे जम जाते हैं कि छुड़ाए नहीं छूटते। जिससे जार पीला दिखाई देने लगता है।

- Advertisement -

मसाला,दाल या अन्य चीजों को पीसने के बाद जार को तो हम धोकर रख देते हैं, लेकिन मिक्सर की सफाई रोजाना करना भूल जाते हैं। इससे सफाई पूरी तरीके से नहीं हो पाती और इसपर जमी गदंगी के खाने में जाने का डर रहता है। इसकी साफ-सफाई पर बहुत कम ही लोग ध्यान देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अपनी इस आदत को जल्द ही बदल दें। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से ना सिर्फ मिक्सर बल्कि जार के पीछे के हिस्से को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं मिक्सर को बिल्कुल नए की तरह चमकाने का तरीका।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

- Advertisement -

बेकिंग सोडा दाग-धब्‍बे छुड़ाने में बहुत मदद करता है। यह एक नेचुरल क्‍लीनर है। गंदे मिक्सर को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी पानी में बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्‍ट को जार के अंदर और बाहर दोनों तरफ लगा दें। इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धोलें। ऐसा करने से दाग तो छूट ही जाएंगे साथ ही इसमें से आने वाली गंध भी दूर हो जाएगी।

सैनिटाइजर का भी कर सकते हैं उपयोग

- Advertisement -

यकीन मानिए सैनिटाइजर मिक्सर को साफ करने का सबसे अच्‍छा घरेलू उपाय है। इसके लिए जार में थोड़ा सैनिटाइजर डालें और फिर जार का ढक्‍कन बंद करके स्विच ऑन कर दें। फिर मिक्‍सर के जार को सादे पानी से धोलें। ऐसा करने से जार से आने वाली तीखी और बदबूदार गंध मिनटों में गायब हो जाएगी।

सफेद सिरका का उपयोग

सफेद सिरका के मदद से भी मिक्‍सर में लगे मसाले के दागों को साफ किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले पानी के साथ दो चम्‍मच सिरका मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को जार में डालें और स्विच ऑन कर दें। ऐसा करने से मसाले के पीले दाग हट जाएंगे। इसके अलावा दुर्गंध भी दूर हो जाएगी।

नींबू के छिलके का करें इस्तेमाल

अक्सर हम नींबू के छिलके को कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन यह बहुत काम की चीज होती है। यह मिक्सर ग्राइंडर में लगे मसाले के पीले दाग को चुटकियों में हटा सकता है। बस इसके लिए आपको जार को धोकर साफ कर लेना है। अब इसके अंदर और बाहरी हिस्‍से पर नींबू का छिलका रगड़ें। कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में इसे पानी से अच्छे से साफ कर लें। आप देखेंगे की साफ करते ही मिक्‍सर का जार एकदम नया जैसा चमकने लगेगा। ध्यान रखें कि मिक्सर को साफ करने से पहले इसका स्विच निकल दें। सुरक्षित तरीके से काम करें और हमेशा साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह से सूखने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें।

Share This Article