Clean Lohe Ke Bartan : लोहे के बर्तनों में जंग लगी है तो मिनटों में करें साफ, ये टिप्स आजमा कर

yummyindian
3 Min Read

लोहे की चीजों पर अगर ध्यान न दिया जाए तो उसमें आसानी से जंग लग जाता है। लोहा एक ऐसी धातु है जो पानी या तरल पदार्थ के संपर्क में आकर क्रिया करती है और उस पर जंग लग जाती है। जो देखने में भी बहुत खराब लगता है। इसे छुड़ाना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है।

- Advertisement -

अंत में हमें हार मान कर जंग लगी चीजों को फेंकना पड़ता हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सेहत के लिहाज से लोहे के बर्तन में खाना बनाना पसंद करते हैं। माना जाता है कि लोहे के बर्तन में पका खाना शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है। लेकिन लगातार लोहे के बर्तन में खाना पकाने से उसमें आसानी से जंग लग जाती है।

यह जंग इतने जिद्दी होते हैं कि लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं छूटते हैं। कुछ घरेलू टिप्स को अपनाकर हम पुराने जंग लगे सामान को आसानी से चमका सकते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है तो कुछ टिप्स को अपनाकर आप लोहे में लगी जंग को आसानी से साफ कर सकते हैं।

- Advertisement -

बेकिंग सोडे से करें साफ

जंग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बेकिंग सोडा ना सिर्फ खाने और घर की साफ सफाई में इस्तेमाल किया जाता है । बल्कि लोहे के बर्तन में लगी जंग को साफ करने के लिए भी बेकिंग सोडा काफी मददगार साबित हो सकता है।

  • इसके लिए आप सबसे पहले दो कप गर्म पानी लें। उसके बाद इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। नींबू का रस जंग को साफ करने में काफी हद तक मदद करता है।
  •  अब एक पुराने ब्रश की मदद से जंग वाली जगह को इस पेस्ट से अच्छी तरह कवर करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • 5 से 7 मिनट के बाद सैंडपेपर से रगड़ कर साफ करें। साफ पानी से धोकर लगभग 20 से 25 मिनट धूप में जरूर रखें।

बेकिंग सोडा और चूने से भी कर सकते हैं साफ

किसी भी लोहे के बर्तन की जंग को हटाने के लिए चूना और बेकिंग सोडा का मिश्रण उपयोगी हो सकता है। जंग निकालने के लिए चूना और बेकिंग सोडा सबसे अच्छा मिश्रण माना जाता है। इसके लिए आप दो चम्मच चूना लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।

- Advertisement -

अब इसमें थोड़ा पानी डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब तैयार मिश्रण को जंग लगी जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब पुराने ब्रश की सहायता से रगड़ कर अच्छे से साफ कर लें। इस उपाय से जिद्दी से जिद्दी जंग भी एक बार में ही छूट जाएगी। यह नुस्खा आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Share This Article