How To Clean Kangi : यह है कंघी साफ़ करने के सबसे आसान टिप्स अभी जान ले कोई नहीं बताएगा

yummyindian
3 Min Read

हर किसी के घर में कंघी तो जरूर ही होता है हम कंघी का प्रयोग हर रोज कई बार करते है ऐसे में कंघी बहुत ही जल्द ही गन्दा होने लगती है। ऐसे में जब हम बाल को कंघी से बनाते है तो हमारे बाल गंदे दिखने लगते है, ऐसे में कंघी को साफ़ करना बहुत ही जरुरी होता है।

- Advertisement -

कंही को साफ़ करना उतना भी आसान नहीं है जब भी हम कंघी को साफ़ करने की बात करते है तो कंही को साफ़ करना बहुत मुश्किल है। अगर आप कंघी को बस तुरंत साफ़ करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ घरलू टिप्स को अपन कर आप आराम से कंघी को साफ़ कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे कंघी को साफ़ करे।

पहला टिप्स अगर आपका कंघी बहुत ही ज्यादा गन्दा हो चूका है तो आप सबसे पहले एक बर्तन ले और इसमें हल्का सा गुनगुना पानी को इस बर्तन में डाले इसके बाद आप इसमें एक चमच नमक डाले इसके बाद आप इसमें एक चमच बेकिंग सोडा को डाले और फिर आप इसमें एक निम्बू को निचोड़ कर डाले अब आप इसमें एक चमच डिटर्जन डाले फिर आप इसमें सभी कंघी को पानी में डुबो कर रात भर छोर दे और सुबह उठे कर आप इसको टूथ ब्रश के मदद से आप अपने कंघी को साफ़ कर ले आपका कंही bilkul नया जैसा दिखने लगेगा।

- Advertisement -

टूथपेस्ट का प्रयोग कर के भी आप आराम से कंघी को आराम से चकाचक कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने गंदे कंही को लेना है और फिर आप इस कंघी पर टूथपेस्ट को लगा ले और इसके बाद आप इसको टूथपेस्ट से पानी की सहायता से इसको अच्छा से रगड़ रगड़ को धो ले इससे आपका कंघी आराम से साफ़ हो जाएगा।

आप वेनेगर का प्रयोग कर के आराम से आप कंघी को साफ़ कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन लेना है और आप इसमें वेनेगर को ले और फिर आप और इसमें आप एक चमच बेकिंग सोडा ले और फिर आप इसको अच्छा से मिला ले और एक टूथ ब्रश की मदद से आप अपने कंघी को साफ़ करे इससे आपका कंघी आराम से साफ़ हो जाएगा।

- Advertisement -
Share This Article