कपड़ों को पानी में धोने के बाद उनका सिकुड़ा पन दूर करने के लिए हम अक्सर ही घरों में प्रेस का इस्तेमाल करते है। प्रेस का इस्तेमाल करने से कई बार कपड़े जल भी जाते है। जिसके कारण प्रेस नीचे से काली पढ़ जाती है या फिर कई बार आयरन काफी समय से पढ़े रहने के कारण उस पर जंग भी लग जाते है। जो बाद में बेहद सफाई के बाद भी साफ नहीं होते।
- Advertisement -
आज हम आपको घर पर प्रेस को साफ करना सिखाएंगे। इन टिप्स की मदद से आप अपने घर पर ही प्रेस को साफ कर पाएंगे। इन टिप्स की मदद से आप प्रेस के नीचे बने काले दाग को भी अच्छे से साफ कर पाएंगे। तो चलिए जानते है की कैसे आप प्रेस को बिलकुल नया और चमकदार बना सकते है।
आयरन को साफ करने के उपाय
1.टैबलेट
आप आयरन को टैबलेट की मदद से अच्छे से साफ कर सकते है। इसके लिए आप एक लंबी पैरासिटामोल की गोली लें। इसे लगाने से पहले आप प्रेस को हल्का गर्म कर लें और फिर इस पर आप गोली को अच्छे से रब करें। ऐसा आप तीन से चार बार करें। इस तरह करने से यकीनन आपकी प्रेस बिल्कुल साफ हो जाएगी।
- Advertisement -
2.नमक और चुना
आप नमक और चुने की मदद से भी प्रेस को साफ कर सकते है। इसके लिए आप दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब आप इसमें गर्म पानी मिला कर अच्छे से पेस्ट को तैयार कर लें। अब आप इसे आयरन पर अप्लाई करें और बाद में इसे साफ कपड़े से पोंछ लें। आप प्रेस को साफ करने के लिए सैंडपेपर का भी इस्तेमाल कर सकते है।
3.बेकिंग सोडा
आयरन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बेहद ही फायदेमंद साबित होने वाला है। आप बेकिंग सोडा की मदद से आयरन पर बने काले दागों से छुटकारा पा सकते है। इसके लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें एक चम्मच पानी डाल कर पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इस तैयार किए गए पेस्ट को प्रेस पर अच्छे से अप्लाई कर लें। कुछ देर तक इसे लगाने के बाद आप इसे किसी गिले कपड़े से साफ कर लें।