घर की सफाई को बरकरार रखने के लिए हम अक्सर ही कई चीज़ों को खरीदारी करते है। किचन को साफ रखने के लिए तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। घर पर लगे सभी प्रकार के शीशे जैसे की टीवी, खिड़कियां और अन्य कई चीज़ें जिन्हें साफ रखने के लिए हम कई प्रकार के क्लीनर का इस्तेमाल करते है।
- Advertisement -
कई बार शीशे को हम कितनी बार रगड़ कर साफ़ करते है परंतु उन पर लगे हुए दाग वैसे के वैसे ही रह जाते है। आज हम आपको घर पर ही एक क्लीनर बनाना सिखाएंगे। जिससे यकीनन आपके घर के सभी शीशे चमक उठेंगे। पुराने समय में हमारे घर के बजुर्ग लोग घर पर ही सभी चीज़े बना लेते थे। फिर चाहे वह कोई खाने की चीज़ हो या साफ सफाई के लिए। उनके ही तरीकों में से एक आज हम आपको शीशे को साफ करने के लिए क्लीनर बनाना सीखने जा रहे है।
यह भी पढ़े : घर पर बनाएं जयपुर की मशहूर प्याज कचौड़ी, नोट करें इसे बनाने की आसान रेसिपी
- Advertisement -
घर पर कैसे तैयार करे क्लीनर
घर पर क्लीनर तैयार करने के लिए सबसे पहले आप नींबू और सफेद सिरका लें। इन दोनों की मिला लीजिए और छिड़काने वाली बॉटल में डाल दीजिए। अब आप इससे शीशे आसानी से साफ़ कर सकते है। इस क्लीनर से आपके शीशे एक दम चमक उठेंगे।
- Advertisement -
कैसे करें शीशे को साफ
शीशे को साफ करने के लिए सबसे पहले आप देखें की आप कौन सा शीशा साफ करना है। अगर आप टेबल के ऊपर वाली कांच को साफ करना चाहते है तो आप इसे अल्कोहल की मदद से भी कर सकते है। इससे आपके टेबल की कांच एक दम साफ़ हो जायेगी। अगर आप किचन के सप्लैशबैक्स को साफ करना चाहते है तो आप इसे सफेद सिरके की मदद से साफ कर सकते है।
अब बात करते है खिड़की की। आप घर की सारी खिड़कियां सिर्फ के पानी से भी साफ़ कर सकते है। इससे सभी खिड़किया आसानी से साफ हो जाएंगी। सभी चीज़ों को साफ करने के बाद आप एक साफ़ कपड़े का इस्तेमाल करें। अगर कपड़ा साफ न हुआ तो आपको फिर से सब कुछ दुबारा से साफ करना पड़ेगा। इस तरह आप घर पर क्लीनर की मदद से शिशो को अच्छी तरह से साफ कर सकते है।