ठण्ड का मौसम आ रहा है ऐसे में अब हम गीजर का प्रयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है ऐसे में गीजर की सफाई भी बेहद ही जरूरी है ऐसे में जब भी गीजर की सफाई की बात आती है तो हम अक्सर गीजर की सफाई के लिए हम मार्केट से मकैनिक को बुलाते है ऐसे में हमें गीजर की सफाई महंगा परता है लेकिन आप घर में ही कुछ टिप्स को अपना कर गीजर की सफाई कर सकते है।
- Advertisement -
आज हम आपको ऐसा कारगर टिप्स को बताने वाले है जिसको आप अपना कर गीजर की सफाई घर पर बैठ कर कर सकते है। आपको बता दूँ की गीजर की सफाई आप करने में आपको बस कुछ मिनट ही लगेगा तो चलिए जानते है कैसे आप गीजर की सफाई घर पर बैठ कर ही कर सकते है।
जैसे ही गर्मी आती है वैसे ही हम गीजर का प्रयोग करना बंद कर देते है ऐसे में गीजर पूरी तरह से धूल से भर जाती है और गन्दा हो जाता है। अगर आपका भी गीजर गन्दा हो चूका है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आप एक बर्तन ले और उसमे आप 2 लीटर पानी को डाले इसके बाद आप इसमें आप 5 से 7 चमच बेकिंग सोडा डाले और इसको अच्छा से मिला ले।
- Advertisement -
अब आप इस पानी को थोड़ा सा गुनगुना कर ले ध्यान रहे की आप जयादा गर्म नहीं करे इसके बाद आप इसको एक स्प्रे बोतल में भर कर रख ले।
अब आप गीजर की लाइट कनेक्शन को कट कर दे और इसके बाद आप गीजर के ऊपर इस स्प्रे को छिरक ले और फिर आप ब्रश से रगड़ रगड़ कर गीजर को अच्छा से साफ़ करे। आप गिर्जार को करीब-करीब 10 मिनट के लिए साफ़ करे और आप फिर आप एक सूती कपड़ा से आप इसको पोछ कर साफ़ कर ले इससे आपका गीजर बिलकुल नया जैसा साफ़ हो जाएगा। नोट इस लेख में हमने गीजर को बाहर से साफ़ करने के तरीका के बारे में बताया है आप गीजर को खोल कर साफ नहीं करे इसकी सलाह यम्मी इंडियन नहीं देता है।