Clean Gas Burner : इन तीन तरीकों से चकाचक हो जायेगा गैस बर्नर, पुराना गैस भी लगने लगेगा नया

Jass Jass
2 Min Read

अक्सर हर घर में खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे का ही उपयोग किया जाता है। हर दिन गैस पर तीन समय का खाना पकाया जाता है तो ऐसे में आपको समय समय पर इसको साफ भी जरूर करते रहना चाहिए। इसको साफ न करने पर कई बार गैस बर्नर काले पढ़ जाते है।

- Advertisement -

बहुत समय तक साफ करने के बाद भी गैस बर्नर साफ नहीं हो पाता है और काला पढ़ जाता है। तो ऐसे में आज हम आपको ऐसे तीन टिप्स बताएंगे जिससे आप मिनटों में ही अपने गैस बर्नर को अच्छे से साफ कर सकते है।

चलिए जानते है कैसे करे गैस बर्नर को आसानी से साफ़ 

1.सिरका- आप अपने गैस बर्नर को सिरके से साफ कर सकते है। सबसे पहले आप सिरके को पानी में मिला ले और उसके बाद आप इसे गैस बर्नर पर छिड़क दें। कुछ समय तक आप बर्नर को ब्रश से रगड़े और फिर इसे साफ पानी से धो ले।

- Advertisement -

2.डिटर्जेंट- आप अपने गैस बर्नर को साफ करने के लिए डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले आप गैस बर्नर को रेगुलेटर निकाल कर बाहर निकल ले और फिर इसे साफ करें। अगर दाग ज्यादा हो और साफ न हो रहे हो तो आप गुनगुने पानी के साथ डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।

- Advertisement -

कुछ देर बर्नर को ब्रश से रगड़ने के बाद आप इसे पानी के साथ धो ले। इस तरह से आपका गैस बर्नर बिलकुल साफ हो जाएगा।

3.बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा की मदद से गैस बर्नर को साफ करने से पहले सबसे पहले आप गैस को किसी नर्म कपड़े या स्पंज से साफ कर लें। इसके बाद आप पानी को उबाल लें। उबले हुए पानी में आप चार से पांच चमच बेकिंग सोडा मिला लें।

इसे मिलाने के बाद आप इसे गैस बर्नर पर लगा दें। कुछ समय इसे लगा रहने के बाद आप बर्नर को धो लें। इस तरह बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपका गैस बर्नर चमक उठेगा।

Share This Article