फर्नीचर देखने में तब ही खूबसूरत लगता है, जब इसकी सनमाइका चमकदार नजर आती हो। साफ-सुथरे फर्नीचर घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इसलिए हमें इनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इफर्नीचर की सनमाइका को बेदाग और चमकदार बनाए रखने के लिए इसके रख-रखाव पर काफी ध्यान देना पड़ता है। अगर इसकी सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो ये धीरे-धीरे अपनी खूबसूरती खोने लगती है।
- Advertisement -
फर्नीचर के सनमाइका में लगे दाग देखने में बहुत भद्दे लगने लगते हैं। इसलिए इनका नियमित तौर पर सफाई करते रहना जरूरी होता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर के फर्नीचर की सनमाइका चमकती रहे, तो आपको इसे गंदा और बेदाग होने से बचाना होगा। अगर आपके घर में भी रखे फर्नीचर अपनी चमक खोने लगे हैं तो इन आसान टिप्स को फॉलो कर आप उनकी चमक को वापस ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि फर्नीचर की सनमाइका को मिनटों में चमकाने के लिए किन टिप्स को फॉलो करना होता है।
पानी और व्हाइट विनेगर से करें साफ
- Advertisement -
फर्नीचर के सनमाइका को चमकाने के लिए आप व्हाइट विनेगर और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधा ग्लास व्हाइट विनेगर और आधा ग्लास पानी को एक साथ मिला लें। अब इसे किसी स्प्रे वाले बोतल में भरकर सनमाइका पर स्प्रे करें। इसके बाद किसी सूखे और सॉफ्ट कपड़े की मदद से हल्के हाथों से दबा कर सनमाइका को साफ करें। इससे सनमाइका पर लगे दाग-धब्बे मिनटों में दूर हो जाएंगे। आपके फर्नीचर की चमक भी वापस आ जाएगी।
टार्टर और नींबू का रस
- Advertisement -
कई बार सनमाइका पर निशान चिपक जाते हैं। इन निशानों को हटाने के लिए आप टार्टर और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट है। इसके लिए आप नींबू के रस और टार्टर को बराबर की मात्रा में मिक्स कर लें। अब किसी स्प्रे बॉटल में भरकर सनमाइका पर स्प्रे कर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर एक मुलायम कपड़ा लेकर हल्के हाथों से सनमाइका को रब करें।
डिश वॉश और सोडा
आप चाहें तो किचन में रखी हुई चीजों के इस्तेमाल से भी फर्नीचर के सनमाइका को चमका सकते हैं। इसके लिए आप एक ग्लास पानी में एक चम्मच सोडा और एक चम्मच लिक्विड डिश वॉश मिला लें। अब इस मिश्रण को किसी स्प्रे बॉटल में भरकर सनमाइका पर स्प्रे करें। फिर किसी सॉफ्ट कॉटन या माइक्रोफाइबर क्लीनिंग क्लॉथ को हल्का भिगोकर फर्नीचर की सनमाइका को हल्के हाथों साफ करें। अब किसी सूखे और मुलायम कपड़े इसे पोछ दें।
अगर आपके पास स्प्रे बॉटल नहीं है तो आप कॉटन के कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर निचोड़ लें और फिर इस कपड़े से सनमाइका को साफ कर सकते हैं। ध्यान रखें फर्नीचर की सनमाइका को बहुत अच्छी तरह से सूखने दें, ताकि कोई नमी न बचे। यदि आपके सनमाइके पर अधिक मुश्किल दाग है तो आप फर्नीचर को पॉलिश भी कर सकते हैं ताकि आपकी सनमाइका चमकदार और बिल्कुल नई जैसी लगने लगेगी।