घरों में हर दिन बाथरूम की सफाई करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसका प्रयोग हम दिन में कई बार करते है। ऐसे में कई बार हम बाथरूम की टाइल्स, टॉयलेट और अन्य सभी चीज़ों की सफ़ाई का ध्यान तो रख लेते है परंतु बाथरूम में पढ़ी बाल्टी और मग को साफ करना भूल जाते है। जिसके बाद वह बेहद ही गंदा दिखने लगता है।
- Advertisement -
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो कर आप आसानी से अपने बाथरूम में पड़े मग और बाल्टी को साफ कर पायेंगे। तो चलिए जानते है इन तरीकों के बारे में।
1.हार्पिक से करें सफाई
हार्पिक की मदद से आप केवल टॉयलेट को ही नहीं साफ कर सकते बल्कि आप इसकी मदद से बाल्टी और मग में जमी हुई मिट्टी को भी साफ कर सकते है। इससे साफ करने के लिए सबसे पहले आप पानी और हार्पिक का घोल तैयार कर लें। इसके बाद आप इसे बाल्टी और मग पर लगा दें। कुछ देर तक लगाने के बाद आप पानी की मदद से इसे धो लें। इससे यह बिल्कुल साफ हो जायेंगे।
- Advertisement -
2.बेकिंग सोडा
आप बेकिंग सोडा की मदद से भी इसे साफ कर सकते है। इसके लिए आप दो कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा को मिला लें। इसके बाद आप इसे ब्रश की मदद से बाल्टी और मग पर अप्लाई करें। कुछ देर तक इसे लगा रहने दें। थोड़ी देर बाद आप इसे साफ पानी की मदद से धो लें। इससे दोनों चीज़े साफ हो जाएंगी।
3.सिरका
बाल्टी और मग की सफाई के लिए आप सिरके के भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे अप्लाई करने के लिए आप दो से तीन कप पानी लें और उसमें दो कप सिरके को मिला लें। सिरके की मदद से दोनों चीज़ों में जमी हुई मैल आसानी से उतर जायेगी। इसके बाद आप इसे साफ पानी की मदद से धो लें। इस तरह आपकी बाल्टी और मग आसानी से साफ हो जायेंगे।
- Advertisement -
तो इन तरीकों से आप इन दोनों चीज़ों की आसानी से सफाई कर सकते हो। बाल्टी की जगह अगर आप बाथरूम में पलास्टिक के बाथ टब का इस्तेमाल करते हो तो वह भी इन तरीकों से साफ हो जाएगा।