तकरीबन हर घर में प्रेस का इस्तेमाल होता ही है। कपड़ों को धोने के बाद उनका सिकुड़ा पन दूर करने और कपड़ों को अच्छे से सेट करने के लिए हम प्रेस का इस्तेमाल करते है परंतु कई बार प्रेस ज्यादा हिट होने के कारण प्रेस की सतह पर दाग पढ़ जाते है। यह दाग इतने पक्के होते है की इन्हें हटाना भी बेहद मुश्किल हो जाता है।
- Advertisement -
इस कारण से निराश हो कर कुछ लोग प्रेस फेंक देते है या तो कुछ लोग फिर इसे इस्तेमाल ही नहीं करते। देखिए घबराए नहीं आज हम आपको जो कारण बताने जा रहे है उसे फॉलो करके आप अपनी प्रेस को बिल्कुल ठीक कर सकते है।
इलेक्ट्रिक आयरन पर दाग हटाने के उपाय
1.बेकिंग सोडा
आपकी प्रेस में लगे दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बेहद ही फायदेमंद रहेगा। सबसे पहले आप दो चम्मच बेकिंग सोडा ले और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को आप किसी वस्तु से प्रेस के निचले भाग पर लगाए। इसे आप रबड़ से बनी चम्मच के साथ लगा सकते है।
- Advertisement -
अब आप इसे दो से तीन मिनट तक ऐसे ही रख दे। इसके बाद आप इसे किसी गिले कपड़े की मदद से साफ कर लें। साफ करने के बाद सबसे पहले आप किसी पुराने कपड़े को प्रेस करें। इस तरह आपकी प्रेस बिल्कुल अच्छे से साफ हो जाएगी।
- Advertisement -
2.पैरासिटामोल
अगर आपकी प्रेस में जले हुए कपड़े चिपक गए है या फिर जलने के निशान बने हुए है तो पैरासिटामोल का इस्तेमाल इसके लिए बेहद कारगर साबित होगा। सबसे पहले आप एक पैरासिटामोल की गोली ले। साथ ही मोटा कपड़ा जो साफ हो उसे भी रख ले। अब आप प्रेस को ऑन कर दे और हल्का गर्म होने के बाद आप इसे बंद कर दें।
अब आप कपड़े की मदद से पैरासिटामोल को प्रेस की किनारों पर घिसना शुरू कर दे। इसके बाद आप इसे दूसरे कपड़े से साफ कर लें। इसे आप तब तक अप्लाई करें जब तक आपकी प्रेस पर लगे दाग न मिट जाए।
3.चुना और नमक
आप एक कटोरी ले और उसमें इन दोनों चीज़ों को मिला लें और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसके बाद आप इस पेस्ट को अपनी आयरन पर अप्लाई करें और थोड़ी देर इसे लगा रहने के बाद एक साफ़ कपड़े से इसे साफ कर लें। इससे आपकी प्रेस बिलकुल साफ हो जाएगी।