Hair Oil : बाल हो चुके है कमज़ोर और सफेद तो लगाएं यह होममेड ऑयल, बाल होंगे एक दम काले और मज़बूत

Jass Jass
3 Min Read

आजकल बालों की समस्या लगभग हर तीसरे इंसान में देखने को मिल रही है। बालों का जल्दी सफेद होना, बालों का कमज़ोर होना और बालों का टूटना यह आजकल आम ही देखने को मिल रहा है। आजकल छोटे बच्चें भी इस समस्या से काफ़ी जूझते हुए दिखाई देते है। इसका सबसे बड़ा कारण आजकल लोगों का लाइफस्टाइल है।

- Advertisement -

लोगों का खान पान और कई प्रकार का स्ट्रेस। जिसके चलते उनके बाल जल्दी सफेद होने लगते है। ऐसे में वह अपने बालों को काला रखने के लिए बाहर से कई तरह के प्रोडक्ट्स खरीदते है। जिससे उनके बाल काले तो हो जाते है परंतु बाद में उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पढ़ता है। इसके पीछे का कारण यह है कि उन प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है।

इसलिए आज हम आपको घर पर एक ऐसा ऑयल तैयार करके देने वाले है। जिसे अप्लाई करके आपके बाल एक दम काले और घने हो जायेंगे। तो चलिए बनाते है घर पर नेचुरल हेयर ऑयल।

- Advertisement -

बालों को काला करने के लिए नेचुरल हेयर ऑयल

बालों को काला करने के लिए सरसों का तेल बेहद ही कारगर साबित होता है। सरसों का तेल बालों के लिए बेहद ही अच्छा होता है। इसमें जो तत्व पाए जाते है वह बालों को मजबूत और काला करते है। आजकल मार्केट में कई तरह के तेल मिलने लग गए है परंतु पुराने समय में सरसों के तेल का ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था।

बालों के लिए स्पेशल सरसों का तेल तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाही में सरसों के तेल को गर्म कर लें। इसमें आप एलोवेरा की एक पत्ती, दो प्याज़, एक मुट्ठी करी पत्ता, एक मुट्ठी एलोवेरा, एक चम्मच कलौंजी को मिला लें। इसे आप 10 से 15 मिनट तक गर्म होने दें। गर्म करने के बाद आप इसे ठंडा होने के लिए रख दें।

- Advertisement -

ठंडा होने के बाद आप तेल को छान कर निकाल लें और किसी बोतल में इसे रख लें। अब आप इसे अपने सिर पर लगा सकते है। आप इसे रातभर भी अपने बालों में लगा सकते है। अगर आप पूरी रात के लिए इसे नहीं लगाना चाहते तो आप इसे दो घंटे तक लगा कर रखें और फिर साफ पानी से अपने बालों को धो लें।

TAGGED:
Share This Article