Hair Fall Tips : बालों के झड़ने से हो परेशान तो करें इन टिप्स को फॉलो, होंगे बाल घने और लंबे

Jass Jass
3 Min Read

आजकल तकरीबन हर लड़की का सपना होता है की उनके बाल लंबे और घने हो परंतु बालों की ठीक तरह से केयर न करना और दिन भर के स्ट्रेस की वजह से बाल जल्दी झड़ने लग जाते है। इसके कारण बहुत से लोग बालों को बढ़ाने के लिए कई तरह के केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है।

- Advertisement -

जो सिर और दिमाग के लिए बेहद हानिकारक होते है। हालांकि उससे जल्दी बाल तो बढ़ जाते है परंतु आपको वह बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। आज हम आपको नेचुरल तरीके से बाल बढ़ाने के टिप्स बताएंगे। जिसे फॉलो करके आपके बाल लंबे और घने हो जायेंगे।

घर पर बनाएं ऑर्गेनिक हेयर ऑयल

1.मेथी और करी पत्ता हेयर ऑयल

बालों को बढ़ाने और हेयर फॉल के लिए मेथी और करी पत्ते से बना ऑयल बेहद ही फायदेमंद है। इसको लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है और साथ ही इससे बालों में शाइनिंग भी आ जाती है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। सबसे पहले आप मेथी के सीड्स लें और उसमे करी पत्ता काटकर डालें।

- Advertisement -

2.प्याज का हेयर ऑयल

घर में प्याज़ का तेल बनाना बेहद ही आसान है। यह भी आपकी बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज़ को काट लें। अब इन दोनों को मिलाएं और पीस लें। इसका पेस्ट बनाने के बाद इसमें नारियल का तेल मिला लें। इसके बाद आप इसे धीमी आंच पर अच्छे से पका लें।

- Advertisement -

पांच दस मिनट तक इसे पकाने के बाद आप गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दे। ठंडा होने के बाद आप इसे छानकर बोतल में रख लें।

3.कलौंजी सीड्स से बना हेयर ऑयल

कलौंजी के तेल में एंटीफंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते है जो बालों को लंबा करने में मदद करते है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप आधा कप पानी लें। इसमें कलौंजी के दाने डालें। इसके बाद आप इसे कुछ समय के लिए भिगोकर रख दें। अब आप इसे एक कढ़ाई में डालें और साथ ही इसमें ऑलिव ऑयल भी मिक्स कर लें। अब आप इसे 15 से 20 मिनट तक धीमी आंच में बॉयल होने दे। बॉयल होने के बाद आप इसे ठंडा करें और बॉटल में रख लें। इस तरह आपका कलौंजी से बना ऑयल बन कर तैयार है।

Share This Article